उप संचालक गुना को कारण बताओ नोटिस जारी, लापरवाही पाए जाने पर अधिकारी के विरूद्ध की जायेगी दण्डात्मक कार्रवाई
गौवंश के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश
ग्वालियर – गुरुवार को पशु चिकित्सा विभाग की विभागीय योजनाओं की संभागीय आयुक्त समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लक्ष्य अनुरूप करने के निर्देश दिए। चलित पशु उपचार इकाई के माध्यम से संतोषजनक कार्य न करने पर उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग गुना को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि गौवंश के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
संभाग आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चलित पशु उपचार योजना के तहत प्रत्येक जिले में पशुओं के उपचार के लिये चलित वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इन वाहनों का बेहतर उपयोग हो ताकि पशु पालकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। चलित पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग की जाए। बैंकों में भेजे गए प्रकरणों के निराकरण के लिये जिले के एलडीएम से भी समन्वय स्थापित कर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में राष्ट्रीय पशु धन मिशन, पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, स्वावलम्बी गौशालाओं का क्रियान्वयन, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना आदि योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने बैठक में ग्वालियर संभाग में निर्मित की गई गौशालाओं के बेहतर संचालन के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रत्येक जिला अधिकारी अपने-अपने जिले में संचालित गौशालाओं का निरीक्षण करें ।

