LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

POK में शहबाज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा Gen Z

नई दिल्ली. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में इन दिनों माहौल गर्म है। यहां नई पीढी यानी जेन-जी के युवा पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ सडकों पर उतर आए। बढती फीस, सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर शुरू हुआ छात्रों का विरोध अब उग्र रूप ले चुका है।
मुजफ्फराबाद विश्वविद्यालय से विरोध शुरू हुआ
पीओके के मुजफ्फराबाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने बढती फीस और बेहतर सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया था। शुरूआत में आंदोलन शांतिपूर्ण था लेकिन अज्ञात व्यक्ति की फायरिंग के बाद हालात बिगड गए। इस घटना में एक छात्र घायल हो गया जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने टायर जलाए आगजनी की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
एक महीने में दूसरी बार उग्र प्रदर्शन
यह पीओके में पिछले एक महीने के भीतर दूसरा बडा विरोध प्रदर्शन है। इससे पहले हुए आंदोलन में 12 नागरिकों की मौत हो गई थी। तब प्रदर्शनकारियों ने सरकार के सामने 30 मांगें रखी थीं जिनमें आटा-बिजली की कीमतों में कमी, टैक्स में राहत और स्थानीय रोजगार के अवसर जैसी मांगे प्रमुख थीं।
सेना और सरकार पर बढ़ा दबाव
पीओके में भड़का यह नया छात्र आंदोलन अब पाकिस्तान की सियासत और सेना, दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है। सूत्रों के मुताबिक, आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने हालात पर नजर रखी हुई है और स्थानीय प्रशासन को स्थिति नियंत्रण में लाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *