भारत विमेंस वर्ल्डकप के फाइनल में
नई दिल्ली. भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने गुरूवार को 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। डीवाए पाटिल स्टेडियम में 339 रन का टारगेट भारतीय टीम 48.3 ओवर में 5 विकेट पर चेज कर लिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज 127 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं। ऋचा घोष 26 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें एनाबेल सदरलैंड ने किम गार्थ के हाथों कैच कराया। उन्होंने हरमनप्रीत कौर 89 रन को भी आउट किया। स्मृति मंधाना 24 और शेफाली वर्मा 10 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों को किम गार्थ ने पवेलियन भेजा। दीप्ति शर्मा 24 रन बनाकर रनआउट हो गई।

फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान पर भारत ने डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर कर दिया। टीम इंडिया को मैच में 5 विकेट से जीत मिली। यह विश्व कप इतिहास के नॉकआउट में सबसे बडा रन चेज है। अभी तक पुरूषों के विश्व कप में भी ऐसा नहीं हुआ था। 2 नवंबर को विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

