LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बस में आग लगी, एअर इंडिया का विमान नजदीक खड़ा था

नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपह एयर इंडिया के विमान से कुछ मीटर दूर खडी एक बस में अचानक आग लग गई। मीडिया के अनुसार यह बस एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी जो कई एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस देती है।

बस के जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। - Dainik Bhaskar
आग लगने के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं थी फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि इस घटना में कोई घायल हुआ या नहीं। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में बस पूरी तरह आग की लपटों में घिरी दिखाई दे रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है, जांच जारी है।
घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे एक ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की बस में अचानक आग लग गई। एयरपोर्ट की फायर फाइटिंग टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। उस समय बस खडी हुई थी और उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था, सभी उडान संचालन सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *