दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बस में आग लगी, एअर इंडिया का विमान नजदीक खड़ा था
नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपह एयर इंडिया के विमान से कुछ मीटर दूर खडी एक बस में अचानक आग लग गई। मीडिया के अनुसार यह बस एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी जो कई एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस देती है।

आग लगने के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं थी फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि इस घटना में कोई घायल हुआ या नहीं। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में बस पूरी तरह आग की लपटों में घिरी दिखाई दे रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है, जांच जारी है।
घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे एक ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी की बस में अचानक आग लग गई। एयरपोर्ट की फायर फाइटिंग टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। उस समय बस खडी हुई थी और उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था, सभी उडान संचालन सामान्य है।

