बसों की सघन जांच कर 4 बसों पर 20,000 रूपये का शमन शुल्क किया अधिरोपित
ग्वालियर . एसएसपी धर्मवीर सिंह एवं एएसपी अनु बेनीवाल के निर्देश पर तथा डीएसपी यातयात अजीत सिंह चौहान के आदेषानुसार 25 अक्टूवर को यातायात थाना झांसी रोड द्वारा यात्री बसों का बस स्टैंड झांसी रोड़ पर विस्तृत निरीक्षण कर चालानी कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी यातायात झांसी रोड टीआई केपीएस तोमर के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में यातायात पुलिस द्वारा डबरा, दतिया, भितरवार एवं झांसी जाने वाली बसों के फिटनेस, परमिट एवं ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई। जांच के दौरान 4 बसों में अनियमितताएँ पाई गईं, जिन पर मौके पर ही 20 हजार रूपये का शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।
ग्वालियर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार लाया जा सके।

