पूर्व कांग्रेस-बीजेपी सुरेन्द्रसिंह तोमर के घर आबकारी की टीम ने दी दविश नहीं मिले तोमर, अवैध शराब फैक्ट्री का मालिक निकला रणदीप
ग्वालियर. अवैध शराब फैक्ट्री मामले में आबकारी विभाग की टीम ने गुरूवार की रात पूर्व कांग्रेस-भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह तोमर के गोला का मंदिर स्थित घर दविश दी। लेकिन वह घर पर नहीं मिले। विभाग ने सुरेंन्द्र को फरार मानते हुए तोमर सहित पकड़े गये आरापियों के अलावा 3 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। आपको बता दें कि तोमर के फार्म हाउस पर 2 दिन पूर्व अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गयी थी। प्रकरण में जांच में सोनीपत हरियाणा के रणदीप मलिक उर्फ करन शर्मा का नाम सामने आया है। विभाग के कर्मचारियों की रणदीप की आईडी मिली है। जिस पर भारतीय किसान कांग्रेस गोदन सोनीपत अध्यक्ष लिखा है। अभी तक पकड़े गये आरोपी भी रणदीप को कांग्रेस नेता बता रहे हैं। अब विभाग को इस जानकारी को वेरीफाई कर रही है।
मास्टरमाइंड हरियाणा का है रणदीप
जिला सहायक आबकारी अधिकारी राजेशतिवारी ने बताया है कि अवैध फैक्ट्री के मामले में सुरेन्द्रसिंह तोमर समेत अमित कुमार उर्फ गौरव राणा उर्फ एसएचओ राणा एवं रणदीप मलिक उर्फ करन शर्मा के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। अवैध शराब फैक्ट्री संचालन करने वाला मुख्य आरोपी रणदीप मलिक उर्फ करन शर्मा बताया गया है। रणदीप मलिक की आईडी अध्यक्ष भारतीय किसान कांग्रेस गोदन सोनीपत के नाम से भी है। आबकारी की टीम ने गुरूवार को गोला का मंदिर स्थित पूर्व कांग्रेस -बीजेपी नेता सुरेन्द्रसिंह तोमर के घर दर दविश दी। वह घर पर नहीं मिले इस पर आबकारी टीम ने उनके घर पर पंचनामा की कार्यवाही की है।
भिंड में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री में भी कर चुके हैं काम 
आबकारी विभाग की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि जिन आरोपियों को पकड़ा है वह पूर्व में भिंड में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री पर काम करते थे। भिंड फैक्ट्री से शराब बनवाने वाला अमित कुमार उर्फ राणा मजदूरों को ग्वालियर लाया था। फैक्ट्री पर पकड़ी गई महिला अमित कुमार की पड़ोसी बताई गई है। उसे खाना बनाने के लिए लाया गया था। सुरेंद्र तोमर के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) व 49 (क) के तहत मामला दर्ज किया है। एडीईओ राजीव तिवारी ने बताया कि फार्म हाउस के संबंध में पटवारी की रिपोर्ट व फैक्ट्री में मिली अवैध सामग्री व बिना लाइसेंस अवैध फैक्ट्री संचालित किए जाने पर सुरेंद्र तोमर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फैक्ट्री से मिले दस्तावेजों में 16 अगस्त से पहले का हिसाब किताब मिला है।

