अशोकनगर बस में लगी आग की वजहों की जांच करेगी 3 सदस्यीय समिति, 3 लीटर के फटे हुए मिले गैस सिलेंडर

अशोकनगर. ईसागढ़ इलाके के बमनावर में शनिवार की रात बस में आग लगने की जांच के लिये 3 सदस्यों की टीम बनायी गयी है। दल में ईसागढ़ एसडीएम त्रिलोचन गौड़, आरटीओ रंजना कुशवाह और लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ गुप्ता को शामिल किया गया है। यह दल कलेक्टर को 3 दिन में रिपोर्ट देगा। यह टीम बस में आग लगने की वजहों का पता लगायेंगे। बस में आग लगनें के दौरान एक के बाद एक 2 से 3 धमाके हुए थे। सुबह जब लोगों ने घटनास्थल का मुआयना किया तो बस में छोंटे आकार के करीब 5 लीटर वाले गैस सिलेंण्डर फटे हुए मिले। ऐसा अनुमान है कि यह सिलेंण्डर मजदूरी करने वाले लोग अपने साथ खाना के लिये ले जा रहे थे।
घटनास्थल पर बस के चारों ओर रेडियम पट्टी से क्रॉक्स लगाए गए हैं ताकि जांच के दौरान कोई छेड़छाड़ न हो। बस में लोगों का काफी सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें बर्तन, खाने-पीने की चीजें, कपड़े, किताबें, बैग और अनाज शामिल हैं।
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि टीम घटना की पूरी जांच करेगी और आग लगने के कारणों का पता लगाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सुबह मौके पर तहसीलदार रोहित रघुवंशी और नायब तहसीलदार भी पहुंचे थे।

