Newsमप्र छत्तीसगढ़

भिंड में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने कार और बाइक को किया आग हवाले, खिड़कियां तोड़ी, गांव में भारी तादाद में पुलिसबल तैनात

घटना स्थल पर एसपी पहुंचे। मामले में पांच एफआईआर दर्ज। - Dainik Bhaskar

भिंड. पुरानी रंजिश के चलते द पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें एक पक्ष के 5 लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के युवक को लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक का मामा की भी हालत नाजुक है। जिसे उपचार के लिये ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में भेजा गया है। घटना से गुस्साये जाटव समाज के लोगों ने आरोपियों के घरों पर हमला कर दिया और कार और मोटरसाईकिल को आग के हवाले कर दिया है।गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना दबोह के रायपुरा गांव में में शनिवार -रविवार की दरमियानी रात की है। अली उर्फ रूद्रप्रतापसिंह जाटव 35, गांव के कौरव परिवार से लम्बे समय से झड़ा चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच आये दिन झगड़े की शिकायतें थाने पहुंच रही थी। शनिवार की रात फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये। इसी विवाद में रूद्रप्रताप की हत्या कर दी गयी।
भिंड से ग्वालियर लाते समय हुई मौत
हमले में रूद्र प्रतापसिंह गंभीर रूप से घायल हुआ था। परिजन उसे उपचार के लिये ग्वालियर ला रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। रूद्र मौत से जाटव समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। इसके बाद गांव में तनाव फैल गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी 5 पर एफआईआर दर्ज
गांव में तनाव और आगजनी की खबर मिलते ही एसपी आसित यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी रणवीर कौरव, अंशु कौरव, प्रहलाद कौरव, राजीव कौरत और कुंअर कौराव के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं आगजनी की घटना को लेकर भी अलग से एफआईआर दर्ज की गयी है।

कार-बाइक जलाईं, खिड़कियां तोड़ीं…तस्वीरों में देखें

जाटव समाज के लोगों ने एक कार व बाइक को आग के हवाले कर दिया।
जाटव समाज के लोगों ने एक कार व बाइक को आग के हवाले कर दिया।
तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पांच लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।
पांच लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

एएसपी बोले- जल्द आरोपी पकड़ाएंगे एएसपी संजीव पाठक ने कहा कि गांव में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।टीआई राजेश शर्मा ने बताया, पुरानी रंजिश के चलते पांच लोगों ने मिलकर अली उर्फ रुद्र प्रताप की हत्या कर दी है। केस दर्ज किया है। आरोपी पक्ष के घर पर आग लगाने की घटना की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *