Newsमप्र छत्तीसगढ़

डबरा में 49 करोड़ रूपये की लागत बनेगा नया रेलवेओवर ब्रिज रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति


ग्वालियर. डबरा शहर को यातायात जाम से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। रेल मंत्र मंत्रालय ने डबरा में एक नया रेलवे ओवर ब्रेज (आरओबी) बनाने की स्वीकृति मिल गयी है। यह आरओबी करीब 49 करोड़ रूपये की लगात से निर्माण किया जायेगा। शहर के ठाकुर बाबा रेलवेफाटक गेट नम्बर 394 के ऊपर तैयार किया जायेगा। डबरावासी वर्तमान में डबरा में केवल एक ही ओवरब्रिज होने की वजह से शहर में लगातार जाम की समस्या से जूझता है। डबरा में एक ए श्रेणी की कृषि उपजमंडी है। जहां फसल के मौसम में हजारों ट्रॉलियां आती है। जिससे शहर में अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।
जाम की समस्या से परेशान नागरिकों ने सांसद भारत सिंह कुशवाहा से ठाकुर बाबा फाटक पर नया आरओबी बनाने की मांग की थी। जनता की मांग पर सांसद ने एक सर्वेक्षण कराया और फिर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मांग पत्र सौंपकर नए आरओबी के निर्माण का अनुरोध किया था। रेल मंत्रालय द्वारा इस आरओबी को मंजूरी मिलने से अब बाहरी वाहन नए आरओबी से निकल सकेंगे, जिससे शहर के भीतर जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने बताया कि वेस्टर्न बाइपास की मांग भी की गई है, जिसे जल्द स्वीकृत कराने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *