डॉक्टर की पत्नी से 15 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी कटनी से गिरफ्तार
ग्वालियर. फरियादिया सुनीता कौरव निवासी आदर्श कॉलोनी, गोला का मंदिर जिला ग्वालियर व उनके पति मनोज कौरव ने थाना गोला का मंदिर में रिपोर्ट लेख कराई कि 20 सितम्बर कीे सुबह उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि “आप सुनीता कौरव हैं, आपके पति डॉक्टर हैं और आपकी एक लड़की है, मुझे 11 लाख रुपये की सुपारी मिली है, तीनों को मारने के लिये, यदि आप 15 लाख रुपये नहीं देंगी तो आपके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे।” उसके बाद उक्त नंबर से व्हाट्सएप/मैसेज द्वारा लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं। थाना गोला का मंदिर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ASP अनु बेनीवाल को मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना गोला मन्दिर पुलिस की टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वंाछित अज्ञात आरोपी की पतारसी कर कार्यवाही करने के लिये कहा गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस की एक टीम को आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया।दौराने विवेचना तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि फरियादिया सुनीता कौरव के मोबाइल पर धमकी देकर 15 लाख रूपये की मांग करने वाले संदिग्ध व्यक्ति की उपस्थिति कटनी में पाई गई है। पुलिस टीम द्वारा 22 अक्टूबर को उक्त प्रकरण के संदिग्ध मनीष प्रधान पुत्र रविशंकर प्रधान उम्र 26 साल को कटनी से धरदबोचा।
पकड़े गये संदिग्ध ने पूछताछ में फरियादिया सुनीता कौरव को मोबाइल पर धमकी देना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी महिला मित्र डॉक्टर की पत्नी के पार्लर में काम करती थी। डॉक्टर की पत्नी ने उस महिला पर संदिग्ध कार्य करवाने का आरोप लगाकर नौकरी से निकाल दिया था। इसी बात पर गुस्सा होकर आरोपी ने डॉक्टर की पत्नी के माबाइल पर अपने व्हाट्सएप से एसएमएस किया कि मुझे 15 लाख रूपये नही दिये तो तुम्हे जान से मार दूंगा। धमकी के बाद आरोपी ने वह सिम तोड़कर फंेक दी थी।

