कटक हाइवे पर मूर्ति विसर्जन को लेकर पथराव और आगजनी, 2 गुटों में बवाल, डीसीपी सहित कई घायल
कटक. ओडिशा के कटक में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के बीच 2 गुटों के बीच हुई झड़प के बाद से तनाव बना हुआ है। इस मामले में डीसीपी साहित कई लोग जख्मी हो गये। 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कटक में 24 घंटे के लिये सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
विश्व हिन्दू परिषद ने इस दौरान 6 अक्टूबर को कटक में 12 घंटे का बन्द का ऐलान किया है। पुलिस का कहना है कि यह झड़प शनिवार की रात को 1.30 बजे से 2 बजे के बीच उस वक्त हुआ। जब मूर्ति विसर्जन के लिये शोभायात्रा काठजोड़ी नदी की ओर जा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि यह हिंसा उक्त वक्त हुई। जब कुछ स्थानीय लोगों ने शोभायात्र के बीच तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर आपत्ति जताई। कटक के डीसीपी ऋषिकेश ने बताया कि यह बहस जल्द ही टकराव में बदल गयी। भीड़ ने शोभायात्रा पर घरों की छतों से पथराव किया गया और शीशे की बोतलें फेंकी गयी। जिसमें कई लोग जख्मी हो गये । इस स्थिति पर काबू पाने के लिये पुलिस ने भीड़ पर हल्का लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई वाहन और सड़क किनारे स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गये।