पत्नी के साथ नहीं भेजने से नाराज होकर दामाद ने सास की स्कूटी को लगाई आग, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
ग्वालियर. पत्नी को साथ नहीं भेजने से नाराज दामाद ने सास की स्कूटी में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना 20 सितम्बर की है। इस पर से पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच करने के बाद गुरूवार की रात को दामाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अब आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस को एक दिन पूर्व ही घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। झांसी रोड थाना इलाके की आदिवासी मोहल्ला गली नम्बर 5 निवासी जानकी आदिवासी पत्नी अमरसिंह ने शिकायत की थी कि कुछ महिने पहले उसने अपनी बेटी पूजा की शादी हरिशंकरपुरम निवासी रवि आदिवासी से की थीं 2-3 महीने के बाद ही रवि अपनी पत्नी पूजा के साथ मारपीट करने लगा तो नाराज होकर पूजा अपने मायके आ गयी।
कुछ दिन पहले रवि उनके घर आया और पूजा को ले जाने की जिद करने लगा। पूजा गर्भवती है और रवि द्वारा मारपीट करने की वजह से उन्होंने भेजने से इंकार कर दिया। इस पर रवि ने झगड़ा कियां उस वक्त तो वह चला गया। लेकिन अगले ही दिन सुबह 4 बजे आया और जानकी के घर के बाहर खड़ी स्कूटी एमपी 07एसजे 3990 को आग के हवाले कर दिया, स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गयी।
CCTV कैमरे के फुटेज से हुआ खुलासा
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया। उस समय CCTV कैमरे चेक नहीं हो पाए थे। एक दिन पहले जब पुलिस ने आसपास लगे CCTV खंगाले तो पता चला कि घटना से पहले वहां पर जानकी का दामाद रवि आता और जाता नजर आया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने गुरुवार को आरोपी दामाद पर FIR दर्ज की है।