MP- खंडवा में ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरने से 11 की मौत, 8 बच्चियों और मृतकों की उम्र 7 से 25 साल, 3 हालत नाजुक, दुर्गा विसर्जन के बीच हुआ हादसा
खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बीच ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गयी। घटना में 8 बच्चियों सहित 11 लोगों की मौत हो गयी। इनमें 7 वर्षीय बालक से लेकर 25 साल तक के युवा है। 3 की हालत नाजुक है इनका उपचार खंडवा के जिला अस्पताल में चल रहा है। ट्रैक्टर सवार 35-40 आदिवासी बच्चे -युवा और महिला-पुरूष पानी में डूबे थे। इनमें से लगभग 10 लोग तैरकर बाहर आ गये जबकि बाकी को ग्रामीण और रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। ट्रैक्टर चालक दीपक किराड़ फरार है।
घटना खंडवा में पंधाना के जामली गांव में घटी। गुरूवार की शाम लगभग 3.30 बजे राजगढ़ गांव के पाडला फाटा फलिया से लोग देवी प्रतिमा विसर्जन के लिये ट्रैक्टर-ट्रॉली अर्दला तालाब लेकर पहुंचे थे। ट्रैक्टर तालाब किनारे पहुंचते ही पलट गया। उसमें सवार सभी लोग पानी में जा गिरे। उन्हेंबचाने के लियेे 10-15 लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी। शाम लगभग 5.30 बजे पुलिस प्रशासन की टीम ने जेसीबी से रेस्क्यू शुरू किया।
खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन रात साढ़े आठ बजे तक चला। पंधाना के सिविल सर्जन अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि खंडवा से डॉक्टरों की टीम बुलाकर सभी शवों का रात में ही पीएम भी किया गया। प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप जगधन्ने ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली जहां गिरी, वहां करीब 50 फीट पानी होगा। हादसे के बाद 9 लोगों को हम लोगों ने बाहर निकाला। इनको पंधाना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने 3 खंडवा रैफर कर दिया।अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं और कई घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के नाम आरती (18), दिनेश (13), उर्मिला (16), शर्मिला (15), गणेश (20), किरण (16), पाटलीब (25), रेवसिंह (13), आयुष (9), संगीता (16) है. एक बच्ची लापता बताई जा रही है।
तलाब में डूबने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत
इस घटना पर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 11 शव बाहर निकाल लिए गए हैं. गांव के कोटवार लोकेन्द्र ने कहा कि उन्होंने ट्रैक्टर चालक को रपटे से वाहन निकालने से रोका था, लेकिन उसने बात नहीं मानी और वाहन ले गया. इसके तुरंत बाद हादसा हो गया. कोटवार का कहना है कि ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में लग रहा था. दुर्घटना के बाद वह मौके से भाग गया.
हादसे के बाद की 11 तस्वीरें…










