ट्रम्प ने अब ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाया
नई दिल्ली. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। यह टैक्स उन कंपनियों पर नहीं लगेगा जो अमेरिका में ही दवा बनाने के लिए अपना प्लांट लगा रही है। भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है। कपडे, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट इससे महंगा हो गया है। हालांकि दवाओं को इस टैरिफ से बाहर रखा गया था।
जानकारी के अनुसार ट्रम्प ने कहा कि 1 अक्टूबर से हम ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे सिवाय उन कंपनयिों के जो अमेरिका में अपना दवा बनाने वाला प्लांट लगा रही है। लगा रही है का मतलब होगा कंस्ट्रक्शन चल रहा है। इसलिए अगर कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है जो उन दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।