बाइक सवार 3 बदमाशों ने रिसोर्ट के कैशियर को लूटने का किया प्रयास, लूट नहीं पाये तो मारी गोली
ग्वालियर. हाइवे पर खड़े बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक रिसोर्ट के कैशियर को लूटने का प्रयास किया है। जब बदमाश अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाये तो बाइक सवारों कैशियर को गोली मार दी। गोली उसकी जांघ में लगी है। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो बदमाश भाग गये। घटना बुधवार की रात को ग्वालियर में पुरानी छावनी हाईवे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लियाहै। फिर भी घटना को संदिग्ध मानकर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
क्या है मामला
शहर के दुल्लपुर निवासी जितेंद्र सिंह जाटव मुरैना बानमोर में शुभम रिसोर्ट में बतौर कैशियर कार्यरत हैं। बुधवार रात 11 बजे वह रिसोर्ट से काम पूरा करने के बाद घर लौट रहा था। अभी वह अपनी अपाचे बाइक से रायरू वृंदावन गार्डन के पास पहुंचा था कि उसे रास्ते पर काले रंग की अपाचे से खड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने रुकने का इशारा किया। जब जितेन्द्र ने बाइक नहीं रोकी तो बदमाश ओवरटेक कर पास आए और बाइक का हैंडल पकड़कर जितेंद्र को गिरा दिया। इसके बाद उससे छीना झपटी करने लगे। बदमाशों ने बाइक कि चाबी मांगी लेकिन जितेन्द्र ने नहीं दी। जिस पर एक बदमाश ने कट्टा निकाल कर गोली चला दी। गोली जितेन्द्र कि जांघ पर लगते हुए निकल गई। घायल को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुरानी छावनी थाना पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लेने के बाद तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी तलाश रही है पुलिस
पुलिस को घटना संदिग्ध नजर आ रही है फिलहाल घायल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जबकि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है। तो एक घटनास्थल पर धुंधले फुटेज मिले है। बदमाश नकाब पहने हुए थे इसलिये पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस बोली
टीआई पुरानी छावनी संतोष यादव ने बताया है कि बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक युवक को गोली मारी है। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ ठिकानों पर संदेही बदमाशों के फुटेज मिले हैं। जिनके आधार पर तलाश की जा रही है।

