Uncategorized

पहलगाम हमले में शामिल लश्कर का आतंकी मोहम्मद कटारिया गिरफ्तार

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पुलिस बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वजह, पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमलेको अंजाम देने वाले आतंकियों के मददगार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मोहम्मद यूसुफ कटारिया नाम के आतंकी को दबोचा है। जो लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) का एक सक्रिय सदस्य है। जांच में यह सामने आया है कि कटारिया ने आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराया और उनके हमलों की योजना में सहायता की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कटारिया को दिन में ही गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी श्रीनगर पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के तहत ब्रिनाल-लामड़ इलाके से की गयी है। कटारिया कुलग्राम के ऊपरी इलाकों में रहने वाले घुमंतू समुदाय से ताल्लुक रखता है। जिनके झोपडि़यां पहाड़ी इलाके में स्थित है। यह इलाके लश्कर के आतंकवादियों द्वारा दक्षिण कश्मीर के विभिन्न इलाकों में पहुंचने के लिये अक्सर उपयोग किये जाते हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कटारिया तक पहुंचने में रिवर्स इन्वेस्टिगेशन का सहारा लिया गया. जांच टीम ने विभिन्न सुरागों का विश्लेषण कर उसे ट्रैक किया और गिरफ्तार किया. प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि कटारिया ने आतंकवादियों को हथियार, राशन और अन्य जरूरी सामग्री मुहैया कराई थी. पुलिस ने गिरफ्तारी को आतंकवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता करार देते हुए कहा कि इससे दक्षिण कश्मीर में सक्रिय आतंकी नेटवर्क पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरण घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोर्चे द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी. इस हमले के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत कई आतंकियों को मार गिराया था. पहलगाम हमले के बाद पहले ही सप्ताह में चार बड़े आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किए गए थे, जिनमें ज्यादातर दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा इलाके फोकस में रहे. मई के मध्य में दो और ऑपरेशन किए गए, जिसमें आक्रामक रणनीति अपनाई गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *