आरटीआई एक्टिविस्ट को हमलावरों ने बेरहमी से पीटा, धमकाते हुए बोले -कॉलेज की शिकायत वापिस लें
ग्वालियर. बिजौली में एक आरटीआई एक्टिविट पर कार सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने आरटीआई एक्टिविस्ट को सड़क पर बेसबॉल बैट, लात-घुसों से जमकर मारपीट की है। जिससे उसको गंभीर चोटें आई है। हमलावर पिटते हुए एक कॉलेज की शिकायत वापिस लेने के लिये धमका रहे थे। घटना बिजौली के चंदनपुर में एक पूर्व की है। पुलिस ने मामले में बुधवार को केस दर्ज किया गया है। मुरार कॉलोनी निवासी 43 राममिलन सिंह चंदेल आरटीआई एक्टिविस्ट हैं वह शिक्षा विभाग में कई खुलासे कर चुके है। हाल ही में राममिलन ने किसी कॉलेज को लेकर एक आरटीआई लगाई है। उसकी शिकायत की है।
जिसके बाद से उन्होंने जान से मारने की धमकी मिल रही है। मंगलवार को राममिलन चंदनपुर स्थित घर से आरएमएस कॉलेज की ओर जा रहे थे। तभी सफेद कार से प्रकाश पंडित, पवन बाबू शर्मा ने आते ही गाली गलौज शुरू कर दी। जब गाली गलौज का विरोध किया तो कार से बेसबॉल बैट निकाल कर हमला कर दिया। इसके बाद जितेन्द्र सिंह और गौतम फागुना आये और इन्होंने भीस ड़क पर लात घूसों से बेरहमी से मारपीट की है।
हमलावर कॉलेज की शिकायत को लेकर थे नाराज
हाल ही में राम मिलन ने एक कॉलेज की शिकायत की है। इसी शिकायत को लेकर हमलावर नाराज थे और राम मिलन को पीटते समय धमका रहे थे की वह शिकायत को वापस ले ले। मामले में बिजौली थाना पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल हमलावरों की तलाश की जा रही है।

