LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भोपाल में सत्ता-संगठन में समन्वय बनाने सीएम हाउस में बैठक, 9 नेताओं के बीच चर्चा

भोपाल. एमपी में अफसरों और नेताओं बीच आपसी खींचतान की खबरें लगातार आ रही हैं। इसी बीच सत्ता और संगठन में समन्वय बनाने के लिए शनिवार को सीएम हाउस में बैठक हुई। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मौजूद रहे। यहां प्रदेश के दिग्गज नेताओं के बीच लंबी चर्चा चली।
विजयवर्गीय, पटेल भी बैठक में पहुंचे
सीएम डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ल के अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह भी बैठक में शामिल हुए।
सरकार और संगठन के बीच तालमेल पर चर्चा
बैठक में बीजेपी के संगठन और सत्ता के बीच तालमेल को लेकर चर्चा हुई है। बता दें कि कुछ महीनों से कई जिलों से बीजेपी विधायकों, और प्रशासनिक अफसरों के बीच खींचतान के मामले सामने आए थे। खाद संकट को लेकर भिंड कलेक्टर और विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह का विवाद हाल ही में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। ऐसे तमाम मामलों को रोकने और सत्ता-संगठन में तालमेल बनाने पर चर्चा हुई है। बैठक में कहा गया है कि सबको एक ही दिशा में प्रगतिशील रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *