मप्र छत्तीसगढ़

बेकाबू होकर कार रिंग रोड़ से 16फीट नीचे गिरी 7 लोगों की मौत, परिवार हरिद्वार से लौट रहा था

जयपुर. एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे गिरने से हुए हादसे में कार में सवार 2 परिवारों के 7 लोगों की मौत हो गयी। दुघर्टना में शिवदासपुरा थाना इलाके में शनिवार की देर रात हुआ। रविवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे अंडरपास में भरे पानी में क्षतिग्रस्त कार उलटी पड़ी दिखाई दी। लोगों ने क्षतिग्रस्त कार देखकर पुलिस को खबर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला। कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिये हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया।

हादसे से जुड़ी 2 PHOTOS…

कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई।
कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई।
रिंग रोड से कार अंडरपास में भरे पानी में गिरी।
रिंग रोड से कार अंडरपास में भरे पानी में गिरी।

एसएचओ सुरेन्द्र सेनी ने बताया है कि वाटिका सांगानेर निवासी रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु व बेटे रूद्र 14 माह का, केकडी निवासी अजमेर में उनके साडू कालूराम, उनकी पत्नी सीमा, बेटे रोहित और पोते गजराज 3, की मौत हो गयी। रामराज टैक्सी कार चलाने का काम करते थे। कालूराम के पिता की मौत होने पर दोनों परवार के सातों लोग हरिद्वार गये थे। अस्थि विसर्जन कर देर रात कार से जयपुर लौट रहे थे। शिवदासपुरा इलाके में प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड पर ओवर स्पी डकार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद रिंग रोड से 16 फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में गिर गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *