मप्र छत्तीसगढ़

हवाई पट्टी इलाके में मृत गाय को नोचता दिखाई दिया तेंदुआ, आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बरकरार

शिवपुरी. तेंदुओं की दहशत शिवपुरी में लगातार बढ़ रही है। शनिवार की रात हवाई पट्टी इलाके में शिवपुरी-झांसी लिंक रोड पर एक तेंदुआ मृत गाय का मांस खाते हुए कैमरे में कैद हुआ। यह इलाका रिहायशी इलाके के नजदीक होने से लोगों में दहशत का माहौल है। माधव टाइगज रिजर्व में इस वक्त 7 बाघ और लगभग 200 तेंदुआ मौजूद है। बाघों की मौजूदगी की वजह से कई तेंदुए नये इलाकें में शरण ले रहे हैं। हवाई पट्टी क्षेत्र अब इनका नया ठिकाना बनता जा रहा है। लोगों की सुरक्षा के लिये पार्क प्रबंधन ने इलाके में चेतावनी के पर्चे भी चिपकायें हैं।
तेंदुए भोजन की तलाश में भटकते हैं
स्थानीय लोगों ने के अनुसार पहले नगरपालिका और पशु मालिक मृत मवेशियों को हवाई पट्टी इलाके में नॉन कोल्हू पुलिस पर छोड़ देते थे। इसी वजह से तेंदुए यहां आसानी से भोजन पाने लगे। पहले जहां लोग इस इलाके में सुबह-शाम को टहलनपे के लिये आते थे। अब तेंदुओं के डर से यहां सन्नाटा पसरा रहता है। कुछ दिन पहले सतनवाडा-नरवर मार्ग पर भी 3 तेंदुए एक साथ देखे गये थे। पुलिस वैन में मौजूद कर्मियों ने उन्हें सड़क पार करते हुए कैमरे में कैद किया है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि इस मार्ग पर तेंदुओं की गतिविधियों आम हो गयी है। जिससे खबरा और बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *