नहर के टेल पोर्शन तक जल्द मिलेगा पानी, लहलहायेगी धान की फसल-अग्निवेश सिंह
ग्वालियर. डबरा में डी 16, 17 और एसआर नहरों के टेल पोर्शन के किसान धान की सिंचाई के लिये पानी का इंतजार कर रहे हैं। सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों की फसल को नुकसान का खतरा बना हुआ है। किसान लखन सिंह, महेन्द्र और जसविंदर ने बताया कि अगर जल्द ही पानी नहीं मिला तो धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जायेगी। पिछले 2 माह में किसान संगठनों ने कई बार जल संसाधन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से नहरों में पानी छोड़ने की मांग की है।
फसल खतरे में
पहले सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बेरू हैड के पास मैन कैनाल में मलबा भरा होने का हवाला देकर पानी नहीं पहुंचने की बात कहीं थी। इस पर टेल पोर्शन के किसानों ने एक सप्ताह तक श्रमदान कर मैन कैनाल की सफाई करवाई। फिर भी तीनों नहरों में केवल 2 दिन ही पानी मिल पाया। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अग्निवेश सिंह ने कहा है कि टेल पोर्शन तक धान के लिये पानी पहुंचाने में आ रही समस्या को ठीक कया जायेगा। आश्वासन दिया कि जल्द ही नहरों में पानी पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।