मप्र छत्तीसगढ़

रेप केस में एडवोकेट यावर खान गिरफ्तार, नाबालिग ने गवाही के दौरान लगाये थे दुष्कर्म के आरोप

भोपाल. अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप में एडवोकेट यावर खान को गिरफ्तार किया है। शनिवार रात को उसे हिरासत में लिया गया था। टीआई अनुराग लाल ने बताया है कि आरोपी यावर को मेडीकल के लिये भेजा गया है। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा। पिछले 24 अगस्त को पॉक्सो न्यायालय में कोर्ट में रेप और देह व्यापार के मामले में गवाही के दौरान पीडि़ता ने भोपाल न्यायालय के अधिवक्ता एडवोकेट यावर खान का नाम दुष्कर्म के आरोपियों के साथ लिया था।
पीडि़ता के कथन के आधार पर 11 सितम्बर को न्यायालय ने केस में उचित कार्यवाही को लेकर अशोका गार्डन पुलिस को पत्र लिखा था। इसी पत्र के साथ पीडि़ता के बयानों की कॉपी को भी संलग्न किया था। पत्र पर संज्ञान लेते हुए अशोका गार्डन पुलिस ने शनिवार की देर रात एडवोकेट यावर खान को गिरफ्तार कर लिया।
कुल 26 आरोपी, 18 की हो चुकी है गिरफ्तारी
यह मामला आशुतोष वाजपेयी और अन्य के खिलाफ चल रहा है। नाबालिग घर से लापता हो गई थी, उस मामले में बच्ची के बरामदगी के बाद इस वर्ष की शुरुआत में अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक पीड़िता के अपहरण और बलात्कार को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि यह केवल एक साधारण रेप का मामला नहीं, बल्कि एक संगठित अपराध रैकेट से जुड़ा हुआ है। जांच में अब तक 26 आरोपियों की संलिप्तता उजागर हो चुकी है, जिनमें से 18 को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस रैकेट में मानव तस्करी, देह व्यापार की भी कड़िया मिली हैं।
कुख्यात रेडियो परिवार का वकील रहा है
शहर के कुख्यात अपराधी और नशे की तस्करी करने वाले रईस रेडियो, उसके बेटे यासीन उर्फ मजिस्ट्रेट और मुन्ना उर्फ मजिस्ट्रेट के केसों में भी यावर की ओर से पैरवी की जाती थी। इन सभी अपराधियों पर भोपाल के अलग-अलग थानों में 100 से अधिक केस दर्ज हैं। जिसमें रईस के खिलाफ 70 केस बेटे यासीन पर 27 केस और मुन्ना पर 15 केस दर्ज हैं। रईस की पत्नी सीमा रेडियो भी टीला जमालपुरा की निगरानी गुंडा सूची में शामिल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *