Uncategorized

रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव फिल्म उद्योग, निवेशक बोले -अब चम्बल का रास्ता पकडेंगे, बदलेगी चम्बल की तस्वीर, जंगल सफारी में पैर जमायेगी वेडिंग इंडस्ट्री

ग्वालियर. चम्बल की तस्वीर अब बदलने वाली है। क्योंकि ग्वालियर में आयोजित की गयी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में आये देश विदेश के इन्वेस्टर्स को वेडिंग वेब सीरीज इंडस्ट्री और होटल एंड रिसोर्ट के लिये ग्वालियर चम्बल पसंद आया हैं चम्बल नदी, बीहड़ किनारे गांव का साफ-सुथरा वातावरण रास आ रहा है। दिल्ली की वेडिंग इंडस्ट्री के निवेशकों का कहना था कि हमें अभी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिये केरल, राजस्थान का रूख करना पड़ता है। लेकिन चम्बल में अच्छे रिसोर्ट आ जाये तो इससे बढि़या कोई जगह नहीं होगी।
इसकी कई वजह है
डेस्टिनेशन नयी होगी और रियल फील करायेगी और साथ ही मध्यप्रदेश देश के बीच में है। ऐसे में कहीं से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां की ऐतिहासिक विरासत भी खास है। यही वजह है कि रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में 35 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव होटल रिसोर्ट इंडस्ट्री मेंआये है। मध्यप्रदेश का यह अंचल जल्द टूरिज्म हब बनने जा रहा है।
निवेशकों को मानमंदिर पसंद आया
ग्वालियर रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में आये निवेशकों को ग्वालियर -चम्बल अंचल बेहद पसंद आया है। यहां आने-जाने वाले विजिटर इंवेस्टर्स को ग्वालियर का किला मानसिंह महल, बैजाताल यहां के हेरिटेज बिल्डिंग पसंद आयी है। चम्बल में रिवर साइटव्यू, बीहड की खामोशी भी बेहतर लगी है। वीहड के आसपास बसे गांव में वेब सीरीज की शूटिंग के लिये परफेक्ट जगह है।
चम्बल के कई गांव फिल्म स्टूडियों की तरह
कार्यक्रम में गीतकार व पटकथा लेखक पीयूष मिश्रा ने बताया है कि ग्वालियर-चंबल में बीहड़ व नदियों के आसपास के कई गांव ऐसे हैं। जैसे किसी फिल्म स्टूडियों का सेट हो। एकदम तैयार गांव है। यहां जाकर सिर्फ सेटअप लगाना है। फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं। यही वजह है कि यहां वेब सीरीज व फिल्म की शूटिंग के लिये फिल्मी दुनिया के लोग आ रहे है।
350 फिल्म की शूटिंग, ग्वालियर में 39 फिल्में बनीं
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में बताया गया कि मध्यप्रदेश इस समय टूरिज्म हब बन गया है।
मध्य प्रदेश में अभी तक 350 वेब सीरीज व मूवी की शूटिंग हो चुकी है।
39 फिल्म व वेब सीरीज की शूटिंग ग्वालियर में हो चुकी है।
चर्चित निर्देशक प्रकाश झा की एक मूवी की शूटिंग मुरैना में चल रही है।
मध्यप्रदेश में पर्यटन की बेहद संभावनाएं
टूरिज्म कॉन्क्लेव में आए फिक्की नेशनल टूरिज्म एंड कल्चर कमेटी के सदस्य असद लालजी ने कहा-मैं काफी रोमांचित हूं, यहां पर्यटन के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। मध्य प्रदेश देश के सेंटर में है। इसलिए यहां आसानी से सभी जगह से आया जा सकता है। यहां हेरिटेज विरासत के अलावा कान्हा वाइल्ड लाइफ जैसा विश्व विख्यात नेशनल पार्क हैं। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल में टूरिज्म की बहुत सारी संभावनाएं देख रहा हूं। फ्यूचर में मध्य प्रदेश टूरिज्म की एक बड़ी डेस्टिनेशन बनकर उभर रही है और उभरने वाली है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *