LatestNewsराज्य

सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथ MPCA की कमान

भोपाल. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान सिंधिया परिवार की तीसरी पीढी की हाथ में होगी। महानआर्यमन सिंधिया का एमपीसीए प्रेसिडेंट बनना तय हो गया है। एमपीसीए चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी लेकिन महानआर्यमन के अलावा प्रेसिडेंट पद के लिए अन्य किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके है। महानआर्यमन एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे। नई कार्यकारिणी का चुनाव 2 सितंबर को होना है। 30 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तिथि थी। नई कार्यकारिणी मंगलवार को एमपीसीए की एजीएम में तीन साल के लिए चुन ली जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और महानआर्यमन 1 सितंबर को इंदौर पहुंच जाएंगे।

सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथ एमपीसीए की कमान होगी। - Dainik Bhaskar
महानआर्यमन अभी एमपीसीए के सदस्य
29 साल के महानआर्यमन सिंधिया जल्द ही राजनीति में कदम रखने वाले है। इसके पीछे दो वजहों पर जोर दिया जा रहा है। पहली ये की माधवराव सिंधिया फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए ही राजनीति में कदम रखा था। महानआर्यमन वर्तमान में ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष है और एमपीसीए के सदस्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *