Latest

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिवाली पर गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 पार

नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह से गैस के चेंबर में तब्दील हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिवाली पर दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब और गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। शहर के निगरानी स्टेशनों में से 34 ने एक्यूआई लेवल को खतरनाक दर्ज किया। सीपीसीबी के डेटा के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई लेवल 531 पर पहुंच गया। नरेला इलाके में एक्यूआई का स्तर सबसे अधिक 551 दर्ज किया गया। अशोक विहार में भी वायु गुणवत्ता 493 रही। आनंद विहार का एक्यूआई दर्ज किया गया। नोएडा में एक्यूआई 369 और गाजियाबाद में 402 रहा जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
स्मॉग और धुंध की स्थिति रहेगी बरकरार
दिल्ली और एनसीआर में मौसम की स्थिति पर्यावरण के लिए प्रतिकूल बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, धीमी हवाओं के कारण स्मॉग और धुंध की स्थिति बरकरार रहेगी। सुबह के समय दक्षिण-पूर्व दिशा से 5 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाएं और रात तक 8 किमी/घंटा से कम गति प्रदूषण कणों को सतह पर रोक रही हैं, जिससे वायु गुणवत्ता खराब हो रही है।
अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना
दिल्ली में अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य के करीब है। सुबह आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। पिछले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि धीमी हवाओं के चलते प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं है, जिससे स्वास्थ्य जोखिम बढ़ रहे हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में रातभर चले पटाखे, महाराज बाड़ा व डीडी नगर में हवा जहरीली

ग्वालियर. दिवाली पर ग्वालियर शहर में ध्वनि और हवा का प्रदूषण का स्तर पिछली साल की तुलना इस बार कम रहा है, लेकिन अभी भी खतरनाक है। प्रदूषण बोर्ड की वेबसाइट पर एयर क्वालिटी इंडेक्स में शहर के सिटी सेंटर में हवा की स्थिति खराब है, जबकि महाराज बाड़ा और डीडी नगर पॉइंट पर बहुत ज्यादा खराब है। शहर के महाराज बाड़ा में 255, डीडी नगर में हवा की स्थिति 248 एयर क्वालिटी इंडेक्स है, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बिल्कुल ठीक नहीं है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली की रात 6 घंटे (शाम 6 से रात 12 बजे तक) शहर के अलग-अलग तीन स्थानों पर मॉनिटरिंग की।

ग्वालियर में सुबह-सुबह किले से आसमान में आतिशबाजी का धुआं नजर आया है। - Dainik Bhaskar
एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा 250 पार
ग्वालियर में पटाखों के चलते हवा की सेहत एक बार फिर खराब हुई है। 20 अक्टूबर को शहरभर में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर नजर रखी गई। बोर्ड के एप के अनुसार 21 अक्टूबर (दिवाली के अगले दिन) को सबसे ज्यादा प्रदूषण महाराज बाड़ा क्षेत्र में रहा। यहां मंगलवार 8 बजे तक औसत आंकड़ा 255 रहा। वहीं डीडी क्षेत्र में ये आंकड़ा 248 रहा, जबकि सिटी सेंटर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 131 रहा है।
महाराज बाड़ा व डीडी नगर में हवा जानलेवा
शहर में वाहनों का पॉल्यूशन भी होता है, लेकिन महाराज बाड़ा व्यवसायिक तो डीडी नगर रिहायशी इलाका है। डीडी नगर की तरह शताब्दीपुरम में खदान होने के चलते और लगातार कंस्ट्रक्शन के चलते वहां हवा का स्तर हमेशा खराब, बहुत खराब या जानलेवा होता है। पिछले साल भी वहां दिवाली के दूसरे दिन हवा का स्तर जानलेवा ही था। इसके साथ ही महाराज बाड़ा पर भी एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले साल की तुलना में कम है, लेकिन फिर भी जानलेवा है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में धूमधाम से मनी दीपावली, रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया आसमान

ग्वालियर. ग्वालियर में सोमवार को दीपावली का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। शहर के लोगों ने अपने-अपने घर, प्रतिष्ठान में मां लक्ष्मी का पूजन कर दीप जलाए हैं। इसके बाद ग्वालियर का आसमान आतिशबाजी की रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर नजर आया है। देर रात तक पटाखों की आवाज गूंजती रही। सोशल मीडिया से लेकर गली मोहल्लों के नुक्कड़ पर लोग एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते नजर आए हैं। शहर में स्थानीय नेताओं, मंत्रियों ने भी अपने समर्थकों के साथ दीप उत्सव मनाया है। सोमवार की सुबह से शाम तक शहर के बाजारों में भी खासी रौनक नजर आई है। किसी के साथ कोई घटना न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुश्तैद नजर आई ।
शहर में मुश्तैद रही पुलिस
दीपावली की खुशियों में कोई खलल न डाले इसके लिए ग्वालियर पुलिस पूरी तरह मुश्तैद नजर आई है। दीपावली पर बाजारों से लेकर शहर के नाकाबंदी पॉइंट और चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा है। 112 अलर्ट पॉजिशन में खड़ी नजर आई हैं। पुलिस अफसरों को एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने सख्त हिदायत दी थी कि कोई भी परेशानी में मदद मांगता है तो तत्काल पुलिस पहुंचकर उसे प्राथमिक सुरक्षा मुहैया कराएगी।
इस बार दीपावली का त्योहार पांच दिवसीय न होकर छह दिवसीय है। सोमवार (20 अक्टूबर) को दीपावली मनाई जा रही है, लेकिन मंगलवार को गोवर्धन पूजा नहीं होगी। बीच में एक दिन खाली है। बुधवार को गोवर्धन पूजा होगी। ग्वालियर के मुरार लालटिपारा स्थित गोशाला में विशाल गोवर्धन पर्वत बनाया जा रहा है, जहां गांव के गांव एक साथ पूजन करते हैं। इसके बाद गुरुवार को भाईदूज का त्योहार बनाया जाएगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता असरानी का निधन

मुंबई. फिल्म शोले में जेलर का किरदार निभाने वाले पॉपुलर एक्टर गोवर्धन असरानी का सोमवार दोपहर 1 बजे हुआ। वे 84 साल के थे। असरानी के मैनेजर बाबू भाई थिबा ने बातचीत में उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि असरानी को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। परिवार ने एक्टर का अंतिम संस्कार सांताक्रूज के शांतिनगर स्थित श्मशान में किया। निधन की खबर सामने आने से कुछ समय पहले ही असरानी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं दी गई थीं।
मौत को राज रखा चाहते थे असरानी
असरानी के साथ पिछले 20 सालों से काम कर रहे उनके मैनेजर बाबू भाई थिबा ने बताया कि असरानी खुद चाहते थे कि उनकी मौत की खबर किसी को न दी जाए। उन्होंने ये इच्छा अपनी पत्नी मंजू बंसल के सामने जाहिर की थी। उन्होंने पत्नी से कहा था कि मेरी मौत के बाद कोई हंगामा न हो, जब अंतिम संस्कार हो जाए, तब ही सबको खबर देना। यही वजह रही कि महज परिवार की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसमें महज 15-20 लोग ही शामिल थे। इंडस्ट्री में खबर नहीं दी गई, जिससे इंडस्ट्री से जुड़ा कोई सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ।

 

 

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 100 एकड़ में बन सकता है एयरफोर्स का बड़ा एयरबेस

भोपाल. सेंट्रल इंडिया का सबसे बडा एयरबेस बन सकता है। इस एयरबेस को बनाने के लिए मध्य प्रदेश के खजुराहो में सर्वे किया गया है। एयरफोर्स और रक्षा मंत्रालय की टीम की ओर से किए गए सर्वे में अभी तक सब कुछ ठीक रहा है। उम्मीद की जा रही है कि अगर आगे भी सब ठीक रहा तो जल्द ही एयरबेस के लिए जो जमन चिंहित की गई है उसके अधिग्रहण की कार्रवाई भी जल्द शुरू हो सकती है। अगर खजुराहो में ये एयरबेस बनता है तो ये खजुराहो ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश के लिए एक बडी सौगात होग।
100 एकड मे बन सकता है एयरबेस
खजुराहो एयरपोर्ट के पास ही एयरबेस के लिए करीब 100 एकड जमीन चिह्नित की गई है। यहां फाइटर जेट और सैन्य विमानों का बेडा होगा। बताया गया है कि एयरफोर्स ने नए एयरबेस के लिए चार जगहों ग्वालियर, खजुराहो, झांसी और इलाहाबाद में जमीन देखी है और सामरिक व सुरक्षा की लिहाज से खजुराहो को महत्व दिया जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदर के बाद एयरफोर्स को सेंट्रल इंडिया में एक ऐसे नए एयरबेस की जरूरत है जहां एयरफोर्स सही तरीके से अपने ऑपेशन को अंजाम दे सके इसके लिए खजुराहो में भी सर्वे किया गया है और खजुराहो में एयरबेस बनाने को लेक पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
एयरबेस के लिए खजुराहो ही क्यों
खजुराहो कम आबादी वाला इलाका है इसकी अन्य जगहों से कनेक्टिविटी भी अच्छी है। इसके साथ ही पाकिस्तान की सीमा से खजुराहो न तो काफी नजदीक है और न ही काफी दूर इससे भविष्य में ऑपरेशन के दौरान मदद मिलेगी। इसके साथ ही यहां एयरबेस के विस्तार की भी संभावनाएं हैं और पठारी क्षेत्र होने कारण लोगों की आवाजाही भी कम रहती है। कहा जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही एयरबेस के लिए जमीनों का अधिग्रहण भी शुरू हो सकता है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिवाली पर दिल्ली की हवा हुई जहरीली, एक्यूआइ 400 के पार

नई दिल्ली. दिल्ली में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है। 19 अक्टूब की शाम तक 26 क्षेत्रों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया जबकि आनंद विहा में एक्यूआई 423 दर्ज किया गया जो गंभी श्रेणी में आता है। इस बीच पंजाब से लगातार पराली जलाने के मामले सामने आ रहे है। 15 सितंबर से 18 अक्टूब 2025 के बीच 241 पराली जलाने के मामले सामने आए है।
वायु प्रदूषण के खिलाफ कडे कदम उठाने की मांग
दिल्ली के 39 वायु गुणवत्ता निगरानी केद्रों में से 38 ने रिपोर्ट सौंपी जिनमें से 23 केंद्रों पर एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। वायु प्रदूषण के इस बढते स्तर को देखते हुए विशेषज्ञों ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत कडे कदम उठाने की मांग की है। निर्माण कार्यों और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध जैसे उपाय जल्द लागू हो सकते है।
पराली जलाने के 88 मामले
पंजाब में सबसे ज्यादा 88 मामले तरनतारण और 80 मामले अमृतसर जिले में दर्ज किए गए। पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए सरकार की अपीलों के बावजूद किसान पराली जलाकर खेत साफ कर रहे है। 113 मामलों में करीब 5.60 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया जिसमें से 4.15 लाख रुपये वसूले जा चुके है। इसके अलावा 132 एफआईआर भी दर्ज की गई है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

Gwalior में Diwali पर ट्रेनों में बेकाबू भीड़, 10 हजार जनरल टिकट बिके

ग्वालियर. दीपावली के एक दिन पहले ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड देखने को मिली। स्थिति संभालने के लिए मंडल रेल प्रबंधन अनिरूद्ध कुमार ने स्वयं व्यवस्थाओं की कमान संभाली और कर्मचारियों की ड्यूटी का समय बढा दिया। भीड नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की एक कंपनी तैनात की गई। वहीं सभी वाणिज्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर लगाया गया। दिल्ली, भोपाल, मुंबई, बेंगलुरू, रायपुर औ जबलपुर से आने वाली ट्रेनों में बडी संख्या में यात्री ग्वालियर पहुंचे। वहीं ग्वालियर से भी हजारों यात्री ट्रेनों में सवार हुए। रविवार को स्टेशन पर करीब 10 हजार अनारक्षित टिकट बिके।
ट्रेनों में गैलरी तक भरी भीड़
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस और मंगला एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के जनरल कोच इस कदर भरे रहे कि यात्रियों को शौचालय और गैलरियों में भी खड़ा होना पड़ा। आरक्षित टिकट न मिलने से कई लोग सामान्य टिकट लेकर स्लीपर कोचों में चढ़ गए, जिससे आरक्षण वाले यात्रियों को भी दिक्कत हुई। भीड़ इतनी थी कि कई लोग सामान्य बोगियों में चढ़ भी नहीं पाए।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
त्योहार की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी रही। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, वीआईपी लाउंज, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल कार्यालय और बुकिंग ऑफिस में निगरानी रखी। आउटर पर भी गश्त की गई ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दीपावली पर पूजा का पहला मुहूर्त दोपहर 3:30 से

ग्वालियर. आज दीपावली है। अमावस्या तिथि दोपहर 3:30 पर शुरू होगी, इसलिए लक्ष्मी पूजा का पहला मुहूर्त यहीं से शुरू होगा। अगले दिन सुबह 5.25 तक लक्ष्मी पूजन कर सकते हैं। कुल 8 मुहूर्त रहेंगे।
समुद्र मंथन से लक्ष्मी आई
जब देवताओं और दैत्यों ने समुद्र मंथन किया, तो उसमें से 14 रत्न निकले। उन्हीं में से एक थीं देवी लक्ष्मी। मान्यता है कि लक्ष्मी पहले भी मौजूद थीं, लेकिन किसी बात से नाराज होकर वे समुद्र में छिप गईं। करीब 1000 साल बाद वे समुद्र मंथन के जरिए फिर निकलीं। उस दिन कार्तिक मास की अमावस्या थी। देवी लक्ष्मी के प्रकट होने के इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया गया। यही कारण है कि कार्तिक अमावस्या पर हम दीपावली का त्योहार लक्ष्मी पूजा करके मनाते हैं।
दीपावली पूजा में आमतौर पर कमल पर बैठी लक्ष्मी जी की तस्वीर की पूजा होती है। देवी लक्ष्मी के रूपों के बारे में अलग-अलग मान्यता है। जानकारों का कहना है कि जिस फोटो में देवी खड़ी हैं, उस रूप की पूजा नहीं करनी चाहिए। साथ ही ये भी कहा जाता हे कि उल्लू पर बैठी लक्ष्मी की पूजा भी नहीं करनी चाहिए।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में दीपावली आज, पुलिस, फायर ब्रिगेड, जेएएच अलर्ट

ग्वालियर. शहर में आज दीपावली की धूम है, त्योहार की खुशी हर तरफ देखते ही बन रही है पर इन सभी के बीच कुछ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड में आ गए है। पुलिस प्रशासन, जयाारेग्य अस्पताल समूह, जिला अस्पताल व सिविल अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो चुकी है। फायर ब्रिगेड ने अपने मुख्य स्टेशन, सब स्टेशन के अलावा शह के विस्तार को देखते हुए 10 से ज्यादा पॉइंट पर अलर्ट पॉजिशन में फायर ब्रिगेड व दमकल अमला तैनात किया है। जयारोग्य अस्पताल समूह में इमरजेंसी सेवा में 24 घंटे डॉक्टर ड्यूटी पर रहेंगे। डॉक्टरों की आठ-आठ घंटे की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। डेढ हजार जवानों के अलावा 53 पॉइंट पर डायल 112 अलर्ट पॉजिशन में तैयार है। सभी विभागों ने हेल्प लाइन नंब जारी कर दिए है। कोई भी परेशानी होने पर इन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। दावा है कि पांच से 10 मिनट में मदद पहुंचेगी।
34 फायर ब्रिगेड अलर्ट अलर्ट पर
छीपावली को देखते हुए 3 बुलेट, 2 एम्बुलेंस समेत 34 फायर ब्रिगेड दीपावली पर अलर्ट पोजिशन में है। फायर स्टेशन सिटी सेंटर के अलावा महाराज बाडा और मुरार सब फायर स्टेशन पर फायर ब्रिगेड तैनात कर दी गई है। गिरवाई में थोक आतिशबाजी और मेला ग्रांउड पर फुटकर आतिशबाजी बाजार लगे होने पर यहां अस्थायी फायर सब स्टेशन बनाए गए है जो 24 घंटे हर स्थिति पर नजर रख रहे है। फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम पर जैसे ही कोई घटना की सूचना मिलेगी नजदीकी फायर ब्रिगेड दो से पांच मिन टमें स्पॉट पर पहुंचकर हालात पर काबू करेंगी इसके बाद बैकअप फायर ब्रिगेड पहुंचेगी।
24 घंटे मुश्तैद रहेगी पुलिस
पुलिस पहले ही अलर्ट मोड पर है। दीपावली पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1500 से ज्यादा जवान और अफसर पर जिम्मेदारी है। पुलिस कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करता है और दीपावली पर निगरानी के लिए निरीक्षण स्तर का अफसर तैनात रहेगा। पुलिस का कंट्रोल रूम भी 24 घंटे शहर में निगरानी कर रहा है। इसके अलावा 53 पॉइंट पर पुलिस की 112 सेवा अलर्ट पॉजिशन में तैनात है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में रेलवे की बड़ी प्लानिंग, 511 किमी लंबे रेलवे ट्रैक की दोनों तरफ से कराई जाएगी फेंसिंग

भोपाल. मध्य प्रदेश में रेलवे ट्रैक की सेफ्टी के लिए रेलवे बडा कदम उठाने जा रहा है। रेलवे जबलपुर रेल मंडल के रूट इटारसी से मानिकपुर के बीच 511 किलोमीटर के हिस्से को फेंसिंग के जरिए कवर करने जा रहा है। इस पर 200 करोड रुपए खर्च होंगे। ट्रैकों में सिक्यो एरिया विकसित किए जाने से ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की प्रस्तावित गति को पा लेंगी। वहीं हादसे, हमले और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी। जानवरों से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे। यूरेपियन देशों की तरह ट्रैक पर मानव व जीवों का दखल कम हो जाएगा। हालांकि किसानों से टकराव बढ सकता है।
दोनों तरफ से कवर होगा रेलवे ट्रैक
ट्रैक के अगल-बगल रेलवे की जमीन है, जिस पर पत्थर के पोल और बोर्ड लगाए गए हैं। इन पत्थरों, पोल और बोर्ड के पास से ट्रैक के दोनों ओर लोहे के बड़े पोल लगाए जाएंगे। इनपर प्लास्टिक की मोटी ग्रीन शीट लगाई जाएगी। यह शीट दोनों ओर से ट्रैक को कवर करेगी। इसकी ऊंचाई अधिक होने के कारण इसे पार करना मुश्किल होगा। 511 किलोमीटर लबे ट्रैक के लिए तीन टेंडर निकाले गए थे। इनमें से दो टेंडर निजी कपनियों ने ले लिए है। तीसरा टेंडर प्रक्रियाधीन है। टेंडर होने पर कटनी से सीधी और कटनी से सिंगरौली के बीच भी इसी प्रकार की दीवार बनाई जाएगी।