Uncategorized

Uncategorized

24 घंटे के अन्दर अमेरिका वापिस लौटे, एच-1बी वाले भारतीय कर्मचारियों को माइक्रोसॉफ्ट की चेतावनी

नई दिल्ली. एच-1बी वीजा पर नया फीस का नियम लागू होने से पहले ही अमेरिकी आईटी दिग्गज कम्पनियों ने अपने विदेशी कर्मचारियों, खासकर भारतीय कर्मचारियों को एक फरमान ईमेल के जाध्यम से भेजा है। जिसमें 1 दिन के अंदर किसी भी हालत में अमेरिका वापिस लौटने के लिये कहा गया है। सूत्रों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने भारत की यात्रा कर रहे अपने एच-1बी कर्मचारियों के लिये एक तत्काल आतंरिक परामर्श जारी किया है। जिसमें चेतावनी दी गयी है। िकवह 21 सितम्बर के बाद उन्हें अमेरिका में आने से रोका जा सकता है।
21 सितम्बर के बाद नहीं आ सकेंगे
कम्पनी ने चेतावनी स्पष्ट है कि 21 सितम्बर के बाद अमेरिका के बाहर किसी एच-1बी कर्मचारी को तब तक वापिस आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। जब तक कि उनके नियोक्ता एक लाख डॉलर का शुल्क चुका नहीं देते। यह लागत केवल आवश्यक या उच्च स्तरीय भूमिकाओं वाले कर्मचारियों के लिये ही चुकाया जायेगा। इसका मतलब साफ है कि बाकी विदेशी कर्मचारियों को नोकरी में रूकावट नहीें आये। इसके लिये 21 सितम्बर तक अमेरिका वापिस लौटना आवश्यक है। यह ईमेल आतंरिक तौर से भेजा गया है और कंपनी की समीखा से परिचित लोगों ने इसकी पुष्टि की है।

Uncategorized

घाटीगांव क्षेत्र में सिपाही को गोली मारकर लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने लूटी गई बाइक सहित किया गिरफ्तार

लुटेरों की गिरफ्तारी पर एसएसपी ग्वालियर द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
 पुलिस ने पकड़े गये लुटेरे से लूटी गई बाइक पेशन प्रो को जप्त किया।
ग्वालियर. एसएसपी धर्मवीर सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि घायल फरियादी प्रमोद त्यागी पुत्र भागीरथ त्यागी निवासी मुरैना ने जेएएच में उपचार के दौरान बताया कि इन्दोर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। अपनी पेशन प्रो मोटरसाईकिल से ग्वालियर आर रहा था। तभी घाटीगांव के हाइवे पर लगभग 9 बजे रात में 4 अज्ञात बदमाशों एक बिना नम्बर की बाइक से आये और मुझे ओवर टेक कर घेर लिया। मुझसे मेरा बैग जिसमें 30 हजार रूपये नगद रखे, मेरा मोबाइल, घड़ी, पर्स और बाइक छीन ली। मैंने विरोध किया तो उनमें से एक लड़के ने अपने हाथ में लिये कट्टे से मेरे ऊपर फायर कर दिया। मुझे अस्पताल में देखने आये एसएसपी धर्मवीर सिंह को मैंने उक्त घटना की जानकारी दी। इस पर से टीम बनाकर रवाना की गयी। जिसमें एएसपी सुमन गुर्जर, एएसपी ग्रामीण जयराज कुबेर, क्राइम ब्रांच, थाना घाटीगांव समेत जिले के अन्य थानों की पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर वांछित आरोपियों की तलाश कर एक आरोपी बाबूजी गुर्जर की गिरफ्तारी की गयी है।
पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया और पुलिस टीम द्वारा आरोन गांव के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को घेरकर पकड़ा और नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्मेन्द्र गुर्जर उर्फ बाबूजी पुत्र जबर सिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम मगरोनी थाना नरवर जिला शिवपुरी का होना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये संदेही से उक्त लूट की घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा लूट की घटना अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र गुर्जर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि एक व्यक्ति से सिमरिया तिराहा के पास हाईवे रोड पर हम चारों ने मिलकर जो पेशन प्रो मोटरसाइकिल छुडाई थी उस मोटर साइकल की दोनों नम्बर प्लेट आगे पीछे की निकालकर उस मोटरसाइकिल को हम चारों ने आरोन के आगे बकरी केन्द्र के पास एक कुआं के पानी में डाल दिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर मोटर साइकिल को रस्सी की मदद से कुंआ के पानी से बाहर निकाला गया। जो उक्त लूट का मशरूका होने से विधिवत जप्त किया गया और अभिरक्षा में लिये गये आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त लूट की घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10.10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।

 

Uncategorized

विधवा को पारिवारिक पेंशन का हक-हाईकोर्ट

ग्वालियर. हाईकोर्ट ने एक महिला को पारिवारिक पेंशन का हक दिलाया है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि नियमित सेवा के दौरान कर्मचारी की मृत्यु होने पर विधवा को पारिवारिक पेंशन मिलनी चाहिये। याचिकाकर्त्ता कमलीबाई के पति की 1998 में सेवा के दौरान मृत्यु हो गयी थी। उनकी कुल सेवा अवधि 7 साल 8 माह 8 दिन थी। विभाग ने 1 साल की सेवा पूरी नहीं होने का हवाला देकर पेंशन देने से मनाकर दिया था। हाईकोर्ट ने पेंशन नियम 1976 की धारा 47 का हवाला दिया। इसके अनुसार सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर परवार को पेंशन का हक है। न्यायालय ने कहा है कि नियम 432 सिर्फ सेवा निवृत्ति पर लागू होता है। सेवा में मृत्यु की स्थिति में नियम 47 लागू होगा।
अदालत ने विभाग के 2 जुलाई 2012 के आदेश को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने 2 महीने के अन्दर याचिकाकर्ता की पेंशन तय करने और भुगतान का आदेश दिया है और साथ ही बकाया पेंशन पर 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देने का भी निर्देश दिया है।

Uncategorized

पड़ाव आरओबी पर 80 की रफ्तार से दौड़ रही कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, कार पलटी

ग्वालियर. पुराना पड़ाव ओवरब्रिज पर शुक्रवार की रात 10 बजे भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक सवार को ठोकर मार दी। टक्कर के बाद कार पलट गयी। चालक और उसक साथी नम्बर प्लेट लेकर फरार हो गये। बाइक सवार युवक उछलकर गिरा और घायल हो गया। तभी पीछे से आ रहे दोस्तों ने युवक को हजीरा अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को खबर दी। घटना पुराना पड़ाव ओवरब्रिज की है। पड़ाव थाना पुलिस कार सवार युवकों की तलाश कर रही है।
क्या है घटनाक्रम
सिकंदर कंपू निवासी दिनेश झा (35) बलवंत नगर स्थि​त हिटाची सर्विस सेंटर में सर्विस मैनेजर हैं। रोज की तरह ड्यूटी करके शुक्रवार को टीवीएस बाइक से अपने घर सिकंदर कंपू लौट रहे थे। दिनेश के दोस्त उनके पीछे-पीछे दूसरी बाइक से आ रहे थे। पड़ाव पुल पर रात 10 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दिनेश को पीछे से ठोक दिया। दिनेश उछलकर सड़क पर गिरे और घायल हो गए। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार चला रहा युवक और उसका साथी नंबर प्लेट लेकर फरार हो गए।
दोस्तों ने भर्ती कराया
पीछे से आ रहे दिनेश के दोस्त पंकज सागर और अन्य ने उन्हें जमीन पर पड़ा देखा। गाड़ी रोकी तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को भी खबर दी। पुलिस कार सवार युवकों को तलाश रही है। घायल दिनेश का हजीरा अस्पताल में उपचार चल रहा है। पंकज सागर ने बताया कि लगभग कार की रफ्तार 80-90 किमी प्रतिघंटा होगी। कार चालाने वाले शराब के नशे में थे। हम लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों भाग गये। दिनेश की बाइक पूरी तरह से टूट चुकी है।

Uncategorized

पुलिस जवान को गोली मारकर लूटने वाले एक बदमाश को दबोचा, लुटेरे शिवपुरी में CCTV में कैद हुए, 3 बदमाशों की तलाश मे जुटी पुलिस

ग्वालियर. पुलिस आरक्षक को गोली मारकर लूटपाट करने वाले बदमाशों का तरीका पूरी तरह मुरैना की गैंग का लग रहा था। लेकिन पुलिस ने जब हाइवे पर छानबीन की तो लूटपाट करने वाले शिवपुरी के नरवर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये। इसके बा शुक्रवार की देर रात पुलिस ने शिवपुरी के मगरौनी से एक बदमाश राजाबाबू सिंह गुर्जर को पकड़ लिया है। अब पुलिस फरार 3 बदमाशों की तलाश में दविश दे रही है। लुटेरों की तलाश में क्राइम ब्रांच सहित 7 पुलिस टीम लगी हुई है।
आपको बता दें क बीमार पिता को देखने के लिये इन्दौर से मुरैना आ रहे पुलिस जवान प्रमोद त्यागी से 4 बदमाशों ने बाइक, 3 हजार रूपये की नगदी के साथ ही मोबाइल लूटा था। जब जवान ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने जवान को गोली मार दी थी। मामले का पता उस वक्त चला जब वहां से निकल रहे पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरबार उर्फ नीटू की नजर सड़क पर घायल हालत में मदद मांगते जवान पर पड़ी । उन्होंने तत्काल गाड़ी रोकी और एसपी को घटना की सूचना देने के साथ ही घायल जवान को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। समय पर हॉस्पिटल पहुंचाने के चलते पुलिस जवान सुरक्षित है। घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
ग्वालियर में लूट करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस ने ग्वालियर से शिवपुरी और मुरैना रूट पर सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। शिवुपरी के नरवर में बदमाशों के फुटेज मिले हैं। जिसके बाद बदमाशों की गैंग की पहचान हो गयी है। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने एक लुटेरा राजाबाबू गुर्जर निवासी मगरौनी शिवपुरी को मगरौनी से दबोचा है। अब इसके 3 साथियों की तलाश की जा रही है।
क्राइम ब्रांच की 7 टीमें जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही एसएसपी धर्मवीर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये है। मामले की जांच के लिये एसएसपी ने 7 टीमें मोहना, घाटीगांव, बेलगढ़ा, करहिया, आंतरी और भंवरपुरा के साथ ही क्राइम ब्रांच को लगाया है। कुछ ठिकानों पर पुलिस टीमों को लुटेरों के फुटेज भी मिले है। जिनके आधार पुलिस टीम फरार बदमाशों की नरवर व मगरौनी शिवपुरी में सर्चिंग कर रही है।
हाईवे मोबाइल है पांच साल से बंद
हाईवे पर शाम से सुबह तक गश्त करने के लिए हाईवे मोबाइल पुलिस लाइन से निकलती थी, जिससे हाईवे पर लूट व अन्य घटनाओं में कमी रहती थी, लेकिन पिछले पांच साल यह हाईवे मोबाइल बंद है। अब हाईवे की जिम्मेदारी संबंधित थानों की है। लेकिन थानों पर अन्य दबाव होने के चलते हाईवे पर अब गश्त में कमी होती है, जिससे बदमाश सक्रिय है।
लुटेरों पर दस-दस हजार का इनाम
गोली मारकर लूट करने वाले बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

Uncategorized

मणिपुर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, 5 जख्मी, तलाशी अभियान जारी

इंफाल. मणिपुर के विष्णुपुर जिले में शुक्रवार की शाम आतंकवादियों ने असम राइफल्स की गाड़ी पर हमला कर दिया। हमले में 2 जवान शहीद हो गये। जबकि 5 जवान घायल हो गये है। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने आरआईएमएस अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद से इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार घटना शाम लगभग 6 बजे नम्बोबल सबल लाइकाई इलाके में हुई है। जब असम राइफल्स के जवान इंफाल में विष्णुपुर की तरफ जा रहे थे। इस बीच आतंकवादियों ने घात लगाकर वाहन पर अंधाधुंध गोलिया चलाई गयी।

हमले के बाद की 3 तस्वीरें….

बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों के हमले में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हुए हैं।
बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों के हमले में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हुए हैं।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल जवानों के लिए एम्बुलेंस बुलाई और अस्पताल पहुंचाया ।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल जवानों के लिए एम्बुलेंस बुलाई और अस्पताल पहुंचाया ।
RIMS अस्पताल में 4 घायल जवानों का इलाज जारी है। घायल जवानों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
RIMS अस्पताल में 4 घायल जवानों का इलाज जारी है। घायल जवानों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

पीएम मोदी के मणिपुर दौरे के दो दिन पहले भी राज्य में फिर हिंसा भड़की थी। 11 सितंबर की रात चुराचांदपुर में उपद्रवियों ने पीएम मोदी के स्वागत में लगे पोस्टर बैनर फाड़ दिए, बैरेकेडिंग गिरा दी और उनमें आग लगा दी थी।
जवान ने बताया- अचानक हमले में संभलने का मौका नहीं मिला
एक घायल जवान ने बताया कि वे पटसोई से लौट रहे थे। जहां असम राइफल्स की दूसरी टीम ड्यूटी पर थी। तभी अचानक हमला हो गया। बाइक पर सवार हथियारबंद लोगों ने छिपकर अचानक हमला किया। हमें संभलने का मौका ही नहीं मिला। कई राउंड फायरिंग करने के बाद हमलावर भाग गए।
राज्यपाल बोले- ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके साहस और देशभक्ति की सराहना की। उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की। राज्यपाल ने कहा- इस तरह के हमलों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कड़ा कदम उठाया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह बोले- हमला हम सबके लिए बड़ा झटका
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा- हमारे बहादुर जवानों पर घात लगाकर किए गए इस हमले की खबर से मैं गहराई से दुखी हूं। दो जवानों की शहादत और कई के घायल होने की खबर हम सबके लिए बड़ा झटका है। उन्होंने कहा- शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना है। जवानों का साहस और बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा और इस घिनौने हमले के दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

Uncategorized

BJP नेता के घर 5 लाख की ज्वेलरी हुई चोरी, पता लगा है 12 वर्षो से काम कर रहे नौकर ने की चोरी

ग्वालियर. भाजपा नेता और पूर्व पार्षद के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी घर में काम करने वाले नौकर ने की और घटना के बाद अपने गांव भाग गया। चोरी गये सामान की कीमत लगभग 5 लाख रूपये है। घटना 8 अगस्त की है। ग्वालियर थाना पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार की रात को मामला दर्ज किया है। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस कुछ कहने से भी बच रही है। पुलिस नेबताया है कि मामले की जांच चल रही है।
क्या है घटनाक्रम
तानसेन नगर पंजाब नेशनल बैंक के पास रहने वाले धर्मेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के नेता हैं और पूर्व में पार्षद रह चुके हैं। धर्मेन्द्र सिंह तोमर उर्फ गुड्डू की पत्ती मधु तोमर ने 8 अगस्त को उन्हें बताया कि घर में रखे पुराने व पुश्तैनी जेवरातों में से कुछ जेवर गायब हैं। यह सुनते ही धर्मेंद्र तोमर ने जेवरातों का मिलान किया तो पता चला कि सोने के झुमके, कंगन, चूड़ी तथा बेंदा नहीं था। जेवर गायब हुए तो घर में एक-दूसरे बात की गई कि कहीं ऐसा तो नहीं पहनने के बाद कहीं रखकर भूल गया हो। लेकिन उनकी पत्नी मधु ने मना कर दिया कि कहीं आना-जाना नहीं हुआ है, इसलिए जेवर पहनने और कहीं रखने का सवाल ही नहीं है।
12 वर्षो से काम कर रहा था नौकर अमित यादव
भाजपा नेता और पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र सिंह तोमर उर्फ गुड्डू के घर में अमित यादव पुत्र वृषभान यादव पिछले 12 वर्षो से काम कर रहा था। धमेन्द्र सिंह तोमर ने बताया है कि उनके परिचित ने ही अमित यादव को घर में काम पर रखने के लिये कहा था। उन्होंने बताया कि अमित ने धीरे-धीरे करके एक-एक जेवर व नगद रूपये अलमारी के लॉकर से चोरी किये इसलिये कुछ पता नहीं चल सका है। रूपये कितने निकाले अस बात की जानकारी वह नहीं दे सके।

Uncategorized

DA Hike- दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों का इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

नई दिल्ली. केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के अच्छी खबर आने वाली है। दिवाली पर इन लोगों को तोहफा मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली के आसपास जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोत्तरी का ऐलान हो सकता है। अभी सरकारी कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर सरकार महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोत्तरी करती है। तो महंगाई भत्ता बढ़कर 58%  हो जायेगा। केन्द्र सरकार के इस फैसले के लागू होने के बाद 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। सरकार हर साल केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 बढ़ोत्तरी करती है। पहली बढ़ोत्तरी जनवरी और दूसरी जुलाई से प्रभावी मानी जाती है। वर्ष 2025 की पहली बढ़ोत्तरी हो चुकी है। लेकिन अभी जुलाई इजाफा नहीं किया गया है। जिसका इंतजार है। उम्मीद है कि दिवाली के मौके पर सरकार कर्मचारियों को तोहफा देगी।
3 प्रतिशत बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
विशेषज्ञों के अनुसार इस बार महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी होने की संभावना अधिक है। क्योंकि हाल के माह ही में महंगाई में कमी हायी है। महंगाई आंकड़ों के अनुसार एक्सपर्ट अंदाजा लगा रहे है कि यह बढ़ोत्तरी 3% की हो सकती है।
कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि
केन्द्र सरकार अगर 3% महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो एंट्री लेवल कर्मचारी को बेसिक वेतन 18 हजार रूपये पर पहले 9,900 रूपये महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब यह बढ़कर 10,44 रूपये हो जायेगा। इसका मतलब है कि कर्मचारियों के वेतन में हर माह 540 की अतिरिक्त कमाई होगी। वहीं वार्षिक की बात करें तो इन कर्मचारियों और पेंशनर्स को सालाना लगभग 6480 रूपये का लाभ होगा।
कैसे तय होता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर तय किया जाता है. यह आंकड़ा हर महीने लेबर ब्‍यूरो की ओर से जारी किया जाता है. सरकार पिछले 12 महीनों के CPI-IW औसत को लेकर एक खास फॉर्मूला लागू करती है. यह फॉर्मूला 7वें वेतन आयोग के तहत बनाया गया है. DA (%)= [(12 माह का औसत CPI-IW – 261.42) ÷ 261.42] × 100

 

Uncategorized

महाराज बाड़े पर हाथ ठेले एवं फुटपाथियों को हटाया

ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही दुकानदारों को यातायात बाधित न करने की चेतावनी दी गई।
मदाखलत अधिकारी ने बताया कि नगर निगम आयुक्त उपायुक्त के निर्देशन में महाराज वाडा क्षेत्र अंतर्गत गोरखी स्काउट, नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट, हेमू कॉलोनी चौक, टोपी बाजार, छापाखाना से यातायात में बाधक हाथ ठेले, फुटपाथ पर लगे फुटपाथियों को हटवाया जाकर पुनः अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गयी। उक्त कार्रवाई मदाखलत निरीक्षक सुघर सिंह, लव झा एवं दल दक्षिण उपस्थित रहा।

Uncategorized

अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर की कार्यवाही

ग्वालियर – डोंगरपुर क्षेत्र में नगर निगम से बिना विकास अनुज्ञा प्राप्त कर अवैध रुप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिसे आज शुक्रवार को निगम के अमले द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से हटवाया गया।
भवन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम आयुक्त अवैध कॉलोनियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज वार्ड 60 स्थित डोंगरपुर में जी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स अनुरूद्द सिंह चौहान पुत्र लक्ष्मण सिंह, मुरलीधर पुत्र भगवान दास द्वारा 269/1,305/1,306,307, 308/1/1 पर अवैध कॉलोनी में विकास कार्य किए जा रहे थे। जिसकी नगर निगम से कोई भी विकास अनुज्ञा प्राप्त नहीं की गई थी। जिस कारण उक्त कॉलोनी की सभी सीसी रोड, बाउंड्री एवं विद्युत के खंभे तोड़े गए। कार्यवाही के दौरान सहायक सिटी प्लानर, क्षेत्राधिकारी तनुजा वर्मा, मदाखलत अधिकारी, तहसीलदार, थाना प्रभारी सिरोल गोविंद बल्लभ एवं पुलिस बल व मदाखलत बल उपस्थित रहा।