घाटीगांव क्षेत्र में सिपाही को गोली मारकर लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने लूटी गई बाइक सहित किया गिरफ्तार
लुटेरों की गिरफ्तारी पर एसएसपी ग्वालियर द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने पकड़े गये लुटेरे से लूटी गई बाइक पेशन प्रो को जप्त किया।
ग्वालियर. एसएसपी धर्मवीर सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि घायल फरियादी प्रमोद त्यागी पुत्र भागीरथ त्यागी निवासी मुरैना ने जेएएच में उपचार के दौरान बताया कि इन्दोर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। अपनी पेशन प्रो मोटरसाईकिल से ग्वालियर आर रहा था। तभी घाटीगांव के हाइवे पर लगभग 9 बजे रात में 4 अज्ञात बदमाशों एक बिना नम्बर की बाइक से आये और मुझे ओवर टेक कर घेर लिया। मुझसे मेरा बैग जिसमें 30 हजार रूपये नगद रखे, मेरा मोबाइल, घड़ी, पर्स और बाइक छीन ली। मैंने विरोध किया तो उनमें से एक लड़के ने अपने हाथ में लिये कट्टे से मेरे ऊपर फायर कर दिया। मुझे अस्पताल में देखने आये एसएसपी धर्मवीर सिंह को मैंने उक्त घटना की जानकारी दी। इस पर से टीम बनाकर रवाना की गयी। जिसमें एएसपी सुमन गुर्जर, एएसपी ग्रामीण जयराज कुबेर, क्राइम ब्रांच, थाना घाटीगांव समेत जिले के अन्य थानों की पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर वांछित आरोपियों की तलाश कर एक आरोपी बाबूजी गुर्जर की गिरफ्तारी की गयी है।
पुलिस की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया और पुलिस टीम द्वारा आरोन गांव के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को घेरकर पकड़ा और नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्मेन्द्र गुर्जर उर्फ बाबूजी पुत्र जबर सिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ग्राम मगरोनी थाना नरवर जिला शिवपुरी का होना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये संदेही से उक्त लूट की घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा लूट की घटना अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र गुर्जर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि एक व्यक्ति से सिमरिया तिराहा के पास हाईवे रोड पर हम चारों ने मिलकर जो पेशन प्रो मोटरसाइकिल छुडाई थी उस मोटर साइकल की दोनों नम्बर प्लेट आगे पीछे की निकालकर उस मोटरसाइकिल को हम चारों ने आरोन के आगे बकरी केन्द्र के पास एक कुआं के पानी में डाल दिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर मोटर साइकिल को रस्सी की मदद से कुंआ के पानी से बाहर निकाला गया। जो उक्त लूट का मशरूका होने से विधिवत जप्त किया गया और अभिरक्षा में लिये गये आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त लूट की घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10.10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।