Uncategorized

BJP विधायक के साले पर दुष्कर्म की FIR, नौकरी लगवाने के बहाने बुलाया और किया दुष्कर्म, बच्चों की हत्या की धमकी बोले-मुंह नहीं खोलना

भिंड. लहार से भाजपा विधायक अमरीश शर्मा के साले सुधांशु मोहन द्विवेदी उर्फ भैया जी पर ग्वालियर की महिला ने रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। पीडि़ता का आरोप है कि उसे नौकरी लगवाने के बहाने बुलाया गया और फिर कोल्डड्रिक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद दुष्कर्म किया है।
महिला का आरोप है कि उसने विरोध कि तो बच्चों का जान से मारने की धमकी दी गयी। यह घटना 23 मार्च कीि ळै। धमकी से घबराई महिला पहले तो चुप रही, 15 दिन पहले उसे पता चला कि आरोपी शेयर ट्रेडिंग से जुडे धोखाधड़ी के एक मामले में महाराष्ट्र की जेल में बन्द है। पीडि़ता ने हिम्मत कर अपनी मां को सारी बात बताई। फिर 14 जुलाई को लहार थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब आरोपी को पूछताछ के लिये महाराष्ट्र जेल से रिमांड पर लाने की तैयारी में जुटी है।
महिला के 3 बच्चे, पति से अलग रही है
महिला के 3 बच्चे है। पिछले 12 वर्षो से वह पति से विवाद की वजह से अलग रह रही है। ग्वालियर में एक विवाह समारोह के दौरान महिला की पहचान सुधांशुमोहन द्विवेदी उर्फ भैया जी हुई थी। महिला के मुताबिक- मैंने बचने का प्रयास किया, लेकिन शरीर काम ही नहीं कर रहा था। जब आरोपी चला गया तो उसका दोस्त रवि आया था। उसने धमकाया कि किसी से कुछ कहा तो तेरे बच्चों को मार डालेंगे।
पुलिस बोली- आरोपी अभी महाराष्ट्र जेल में बंद
लहार थाना पुलिस का कहना है कि एक महिला ने लहार निवासी एक युवक पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फिलहाल महाराष्ट्र जेल में बंद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *