नगरीय क्षेत्र के विकास कार्यों के लिये बनाया जायेगा समन्वित प्लान

ग्वालियर – नगरीय क्षेत्र में विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिये नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रत्येक नगर निगम का समन्वित विकास प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान में सड़क निर्माण, पेयजल वितरण व्यवस्था, उद्यानों का विकास के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों को भी शामिल किया जायेगा। कलेक्टर रुचिका चौहान की उपस्थिति में नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख अभियंता प्रदीप एस मिश्रा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के सेवानिवृत अधिकारी आईके पांडे ने रविवार को बाल भवन के सभागार में नगरीय प्रशासन विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला में यह बात कही। बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित नगर निगम के सभी इंजीनियर एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नए एसओआर बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। नगर निगम ग्वालियर के इंजीनियरों द्वारा अगर नए एसओआर एवं समन्वित विकास प्लान के संबंध में कोई सुझाव हों तो भेजे जा सकते हैं।
जिन ठेकेदारों द्वारा निगम में कार्यों को गुणवत्तापूर्वक न किया जाए, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी निगम स्तर पर और जरूरत हो तो शासन स्तर पर भेजकर कराई जाना चाहिए। दल ने बैठक में बताया कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा ग्रीन एसओआर बनाने की तैयारी भी की जा रही है। शासन स्तर से इंजीनियरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी शीघ्र प्रारंभ की जायेगी।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने भी भोपाल से आए दल से आग्रह किया कि निर्माण कार्यों में नई-नई तकनीक एवं उसकी गुणवत्ता की जाँच के संबंध में निगम के इंजीनियरों का प्रशिक्षण शासन स्तर पर अथवा नगरीय स्तर पर हो, यह भी व्यवस्था की जाना चाहिए। उन्होंने नगर निगम के इंजीनियरों एवं क्षेत्राधिकारियों से भी कहा कि निर्माण कार्यों के संबंध में जो दिशा-निर्देश दल द्वारा दिए गए हैं उसका पालन हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *