300 वर्ष प्राचीन शिवमंदिर का खजाने की तलाश उखड़ा शिवलिंग

ग्वालियर. डबरा के भितरवार के करहिया इलाके में स्थित मेहगांव में 300 वर्ष प्राचीन शिवमंदिर में अज्ञात लोगों ने चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। मंदिर के पुजारी कुलदीप पाराशर को सुबह पूजा के लिये पहुंचने पर शिवलिंग उखड़ा हुआ मिला। चोरों न मंदिर में 2 से 3 फीट गहरा गड्ढा खोद दियां घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। करहिया पुलिस का सूचित किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों की इस मंदिर से गहरी आस्था जुड़ी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार मंदिर के नीचे खजाना होने की आशंका में इस घटना का अंजाम दिया गया है। पुजारी से मिली जानकारी के मुताबिक वह लगभग 300 वर्ष प्राचीन मंदिर में उसकी 5 पीढ़ी से इस मंदिर में पूजा करती आ रही है। करहिया थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी ने बताया कि पुलिस मामले की हर दिशा से जांच कर रही है। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

