स्पेस स्टेशन से आयी शुभांशु की नयी तस्वीर, शुभांशु ने किये कैंसर पर एक्सपेरिमेंट
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की स्पेस से नयी तस्वीर सामने आयी है। स्पेस स्टेशन से ली गयी इस सेल्फी में वह अपने साथी एस्ट्रोनॉट और मिशन स्पेशलिस्ट टिबोर कपु के साथ आईएसएस के कपोला मॉडयूल के भीतर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे है। शुभांशु की स्पेस मिशन का यह तीसरा दिन है और सभी 4 यात्रियों को एक्सिओम-4 (एएक्स-4) मिशन के तहत 14 दिन के लिये इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा गया है।
शुभांशु की स्पेस से सेल्फी
स्पेस स्टेशन पर ली गयी यइस सेल्फी में शुभांशु के साथ नजर आये रहे हंगरी के एस्ट्रोनॉट टिबोर कपु को होनोर कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष में भेजा गया है। यह संोवियत संघ के विघटन के बाद हंगरी के पहले अंतरिक्ष यात्री है। जो स्पेस स्टेशन पर गये हैं। वह मिशन स्पेशलिस्ट की भूमिका में वहां मौजूद हैं। जिनका काम सांइंटिफिक रिसर्च और टेक्नीकल चीजों में टीम की मदद करना है। टिबोर का स्पेस में जाना हंगरी के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है।
कैंसर को लेकर रिसर्च
स्पेस स्टेशन पर पेगी व्हिटसन ने लो अर्थ ऑर्बिट यानी लियो में कैंसर की जांच पर काम करना जारी रखा और इमेजिंग नमूने लिये, जिससे माइक्रोग्रैविटी के तहत कैंसर के बर्ताव के बारे में नयी जानकारी मिल सकती है। सैनफोर्ड स्टेम सेल इंस्टीट्यूट की मदद से की गयी है। यह रिसर्च धरती पर कैंसर के इलाज की राह आसान कर सकती है। खासतौर पर एग्रेसिव और मेटा स्टेटिक कैंसर के लिये यह जांच काफी अहम है। इस बीच उन्होंने क्रिएटिविटी पर भी फोकस किया सऊदी अंतरिक्ष एजेंसी की माइक्रोग्रैविटी चैलेंज के लिये स्टूडेंड हार्डवेयर, साइंस एक्सपेरिमेंट और आर्टवर्क की तस्वीरें खींची। अरब क्षेत्र के यंस माइंड्स से 80 हजार से अधिक प्रस्तुतियों के साथ, इस प्रतियोगिता ने कला, कृषि और इंजीनियरिंग में इनोवेशन को बढ़ावा दिया और अंतरिक्ष विज्ञान के लिये जुनून को जागने के मकसद के साथ इसे शुरू किया गया है।
शुभांशु ने एक्सपेरिमेंट किये
इस मिशन पर गये भारत के शुभांशु शुक्ला ने स्पेस माइक्रोएल्गी एक्सपेरिमेंट पर फोकस किया। सैम्पल बैग तैनात किये और एल्गी स्ट्रेन की तस्वीरें ली। यह छोटे जीव स्पेस रिसर्च के भविष्य में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। जो लंबी अवधि के मिशनों के लिये एक टिकाऊ, पोषक तत्वों से भरपूर फूड सोर्स बन सकते हैं।
ग्लोबल आउटरीच में भागीदारी
ग्लोबल आउटरीच के तहत टिबोर को हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन से बातचीत का खास मौका मिला. पैगी व्हिटसन और स्लावोश ने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस रेडिएशन से बचाने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में एक्सिओम स्पेस की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. लूसी लो के साथ बातचीत की. कंपनी ने बताया कि अभी और भी बहुत कुछ होने वाला है, टिबोर स्पेस स्टेशन पर अपने अनुभवों को साझा करने के लिए हंगरी के पत्रकारों से लाइव बात करेंगे.
इसके अलावा पैगी और टिबोर मिलकर पहले मिशन अपडेट को रिकॉर्ड करेंगे कि स्पेस स्टेशन पर क्रू मेंबर्स ने किस तरह जीवन को अपनाया है और अभी क्या कोशिशें चल रहे हैं. इस दौरान शुक्रवार को शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खास बातचीत की थी और बातचीत में पीएम मोदी ने शुभांशु से उनके अनुभवों के बारे में पूछा और स्पेस को लेकर देश की महत्वाकांक्षाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी.

