Newsराष्ट्रीय

पुरी जगन्नाथ यात्रा की भारी भीड़ में फंसने से 600 श्रद्धालु घायल, मोड़ पर अटका भगवान बलभद्र का रथ

पुरी. ओडिशा के पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथयात्रा उत्सव के दौरान भारी भीड़ उमड़ने की वजह 600 से ज्यादा श्रद्धालुओं को चोटों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

बेकाबू हाथी 17 हाथियों के ग्रुप में सबसे आगे चल रहा था। शोर सुनकर वह बेकाबू हो गया। - Dainik Bhaskar

इस वजह से रथ यात्रा में काफी देरी हुई है। खासतौर पर भगवान बलभद्र के तलध्वज रथ को खीचने में जिससे अव्यवस्था फैल गयी। रथ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले एक मोड़ पर रथ को खीचने में काफी कठिनाई हुई। जिस वजह से जुलूस की गति धीमी हो गयी। रथ के रूकने से घटनास्थल पर काफी अधिक तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गयी।

हाथी के बेकाबू होने की 4 तस्वीरें

बेकाबू हुआ हाथी रथ यात्रा में शामिल 17 हाथियों के ग्रुप में सबसे आगे चल रहा था। उसके दौड़ लगाते ही लोगों में भगदड़ मच गई।
बेकाबू हुआ हाथी रथ यात्रा में शामिल 17 हाथियों के ग्रुप में सबसे आगे चल रहा था। उसके दौड़ लगाते ही लोगों में भगदड़ मच गई।
भगदड़ के बीच बेकाबू हाथी भीड़ में घुस गया, जिससे लोग भागकर अपनी जान बचाते नजर आए।
भगदड़ के बीच बेकाबू हाथी भीड़ में घुस गया, जिससे लोग भागकर अपनी जान बचाते नजर आए।
बेकाबू हाथी करीब 100 मीटर तक दौड़ता रहा। इस दौरान रथ यात्रा देखने पहुंचे लोग सड़क से एक तरफ खड़े हो गए और अपनी जान बचाई।
बेकाबू हाथी करीब 100 मीटर तक दौड़ता रहा। इस दौरान रथ यात्रा देखने पहुंचे लोग सड़क से एक तरफ खड़े हो गए और अपनी जान बचाई।
महावत ने अन्य हाथियों को सामने खड़ा करके बेकाबू हाथी को काबू किया।
महावत ने अन्य हाथियों को सामने खड़ा करके बेकाबू हाथी को काबू किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *