पार्कों एवं डिवाइडर पर रोपे पौधे, उत्तम जखैनिया को प्र. उपायुक्त राजस्व का दायित्व
ग्वालियर – अमृत हरित महाअभियान के तहत शहर हरा भरा रहे इसके लिए नगर निगम द्वारा शहर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उद्यान पर्यवेक्षक ने बताया कि नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार अमृत हरित महा अभियान के अंतर्गत रूपसिंह पार्क, शहीद उपमन्यु पार्क, सिरोल डिवाइडर एवं रजिस्ट्रार कार्यालय में चम्पा, गुलमोहर, कनेर, गुड़हल, चांदनी आदि के लगभग 350 पौधों का रोपण किया गया । पार्क पर्यवेक्षक द्वारा पऊआ वाली माता रोड डिवाइडर पर कनेर प्रजाति के 300 पौधों का रोपण एवं गैप फिलिंग का कार्य कराया गया। इसके साथ ही पार्क पर्यवेक्षक श्री दिनेश कुशवाह द्वारा सिंहपुर रोड डिवाइडर पर 200 चम्पा के पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही अनेक डिवाडर एवं पहाडी पर पौधा रोपण हेतु गड्ढे कराये गए।
उत्तम जखैनिया को प्र. उपायुक्त राजस्व का सौंपा दायित्व
ग्वालियर – कार्य सुविधा की दृष्टि से नगर निगम आयुक्त के जारी आदेशानुसार उत्तम जखैनिया प्रभारी उपायुक्त सम्पत्तिकर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र को आगामी अन्य आदेश होने तक अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ प्रभारी उपायुक्त राजस्व का दायित्व सौंपा जाता है।

