सब्जी मंडी में हाहाकार, टमाटर 40, खीरा 50 रुपए पार
ग्वालियर. शहर में हुई लगातार बारिश का असर अब सब्जियों के दामों पर भी दिखाई देने लगा है। सब्जियों की आवक कम होने के साथ ही उनके दामों में भी उछाल आने गा है। आलम यह है कि 15 दिन पूर्व तक 10 रुपए किो बिकने वाला टमाटर अब 40 रुपए किो के पार जा चुका है। दूसरी सब्जियों के दाम भी तेज होने लगे है। वहीं दो महीने से गर्मी के पूरे सीजन में इस बार सब्जियों के स्थिर बने हुए थे। थोक सब्जी कारोबारियों का कहना है कि बारिश के बढने के साथ ही आने वाले दिनों में सब्जियों की आवक और कम हो जाएगी।
800 रुपए कैरेट बिकने लगा टमाटर, 200 रुपए प्रति कैरेट दे रहे भाड़ा
लक्ष्मीगंज थोक मंडी के सब्जी कारोबारी गोपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि कुछ समय पूर्व तक टमाटर की एक कैरेट (20 किलो) 350 रुपए की बिक रही थी, जो अब बढकऱ 800 रुपए प्रति कैरेट हो गई है। इन दिनों बेंगलुरु से टमाटर की आवक हो रही है। पहलेे लोकल की आवक भरपूर हो रही थी। बेंगलुरु से टमाटर मंगाने के लिए 200 रुपए प्रति कैरेट भाड़ा देना पड़ रहा है। इसी तरह से हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं। थोक में हरा धनिया 80 रुपए किलो, लौकी-कद्दू, बैंगन 10 रुपए, अदरक 50 रुपए, फूलगोभी 30 रुपए किलो के भाव से बिक रहा।

