यात्रीगण ध्यान दें कि Tatkal Ticket Booking से महंगे टिकट तक जुलाई में रेलवे कर रहा 3 बदलाव
नई दिल्ली. नये माह की शुरूआत की तरह ही आने वाले जुलाई माह में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। खासतौर पर भारतीय रेलवे बड़े बदलाव लागू करने जा रही है। इसका सीधा असर रेल यात्रियों पर पड़ने वाला है। इस में किराये बढ़ोत्तरी से लेकर IRCTC की वेबसाइट पर Tatkal Ticket Booking तक के नियम बदल रहे है। वहीं एक बदलाव माह के बीच में लागू किया जायेगा।
प्रथम बदलाव रेल किराये में वृद्धि
जुलाई के महीने में कई बड़े बदलाव आने वाले है। इनमें भारतीय रेलवे से जुड़े बदलाव शामिल है। माह की पहली तारीख यानी कि 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेल यात्रियों के किराये वृद्धि करने जा रही है। हालांकि यह मामलू इजाफा होगा। लेकिन कई वर्षो में ट्रेन टिकट हाइक पहली बार होगा। इसके तहत खासतौर पर लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब ढीली हो सकती है। रेल किराये में होने वाले इस बदलाव में Non-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में 1 पैसे प्रति किमी की बढ़ोत्तरी होगी। जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किमी की वृद्धि होगी।
हांलाकि कुछ सेगमेंट इस बढ़ोत्तरी में अप्रभावित रहेंगे। जैसे ही 500 किमी तक की यात्रा के लिये सेकेंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों और एमएसटी में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन 500 किमी से अधिक की दूरी के लिये किराया प्रति किमी आधा पैसा बढ़ जायेगा।
द्वितीय बदलाव Tatkal Ticket Booking में OTP ऑथेंटिकेशन
जुलाई माह में रेलवे से जुड़े तीसरे बदलाव की बात करें तो यह भी Tatkal Ticket Booking प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के लिये किया जा रहा है। दरअसल 1 जुलाई 2025 से जहां आधार वेरीफाइट यूजर्स को ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से Online Tatkal Ticket Booking करने की अनुमति होगी। 15 जुलाई से इस काम के आधार आधारित OTP ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया जायेगा। ऐसा अनुमान है कि Tatkal Ticket Booking के दौरान होने वाली गड़बडि़यों पर लगाम लगाने के लिये काउंटर आधारित तत्काल टिकट भी आधार सत्यापन के बाद बुक किये जा सकेंगे।
तृतीय बदलाव तत्काल टिकट बुकिंग रूल
आगामी महीने की 1 जुलाई से ही रेलवे से जुड़ा तीसरा बदलाव लागू होने जा रहा है। वह Tatkal Ticket Booking के नियमों में बदलाव से संबंधित है। एक अहम डिजीटल अपडेट के साथ 1 जुलाई 2025 से सिर्फ आधार वेरीफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट पर ऐप पर Tatkal Ticket Booking कर पायेंगे। रेल मंत्रालय की तरफ से पिछले दिनों इस बदलाव का ऐलान करतें हुए कहा गया था कि भारतीय रेलवे के इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल बुकिंग स्कीम का लाभ जरूरतमंद और सही उपयोगकर्त्ताओं को मिल सके। इसके अलावा भारतीय रेल ने ऑथराइज्ड बुकिंग एजेंटों पर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाये है। इनमें से एक यह है कि एजेंट अब बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते है। नयी टाईमिंग के बारे में बताये। AC Class टिकट के लिये सुबह 10 से 10.30 बजे तक और non-ac के लिये सुबह 11 से 11.30 बजे तक यह प्रक्रिया चालू रहेगी।

