11वें दिन सेंट्रल में ईरान ने दागी मिसाइल, ईरान में अभी तक 950 मौतें
नई दिल्ली. ईरान और इजरायल के बीच चल संघर्ष 11वें दिन में दाखिल कर चुका है। इस दौरान अमेरिका ने इशारा किया है कि वह ईरान के साथ फिर से बातचीत शुरू करने के लिये तैयार है जिसस लम्बा युद्ध टाला जा सके। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार की रात देश को संबोधित किया। वहीं, ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें की बौछार की। जिसमें 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ईरान के विदेश मी अब्बास अराघची ने कहा है कि अब कूटनीति का समय खत्म हो गया है ईरान का आत्मरक्षा का हक है।
इजरायल और ईरान के बीच तनाव की शुरूआत 13 जून का हुई है। जब इजरायल ने ईरान में कई ठिकानों पर अचानक हमला कर दिया जहां पीएम नेतन्याहू ने हमले के पीछे दलील दी कि ईरान अगले कुछ दिनों में ही न्यूक्लियर बम बना लेने वाला था। हमारे लिय यह अस्तित्व के खतरे की बात है। इजरायली हमले के जवाब में ईरान ने मिसाइल और ड्रोन हमलों से पलटवार किया। जहां हजारों रेजीडेंशियल बिल्डिंग और सरकारी संस्थानों को तबाह कर दिया गया है। मौजूद समय में अमेरिकी हमलों के बाद हालात और अधिक तनावपूर्ण हो गये हैं। इस दौरान यूएनएससी में अमेरिकी हमलों की निंदा भी गयी है।
हमलों में ईरान में 950 लोगों की मौत
इजरायली हमलों में ईरान में कम से कम 950 लोगों की मौत हुई है और 3,450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी एक मानवाधिकार संगठन ने दी है, जिसे AP ने रिपोर्ट किया है।

