अमेरिका बॉम्बर्स बी-2 ने ईरान की फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियरी साइट्स को उड़ाया
नई दिल्ली. इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिका की एंट्री हो गयी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया है कि उनकी वायुसेना ने फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर एक बड़ा और सफल हवाई हमला किया है। अमेरिकी सेना ने इन ठिकानों पर पूरी तैयारी के साथ बम गिराये है। जिसमें मुख्य निशाना फोर्डो था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया है कि सभी लड़ाकू विमान अब सुरक्षित रूप से ईरानी हवाई इलाके से बाहर निकल चुके हैं और अपने बेस की तरफ लौट रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसी क्षमता दुनिया की किसी और सेना में नहीं है। उन्होंने इसे अमेरिका की सैन्यशक्ति की एक बड़ी उपलब्धि बताया और अब शांति की अपील की है। यह हमला उस वक्त हुआ है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इजरायल के सामने चिंता बनी हुई है।
बी-2 बॉम्बर्स ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बरसाये बम
ऐसा बताया जा रहा है कि अमेरिकी वायुसेना ने बी-2 बॉम्बर्स से 3 न्यूक्लियर प्लांट्स पर बम बरसाये हैं। इस एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में स्थित अपने तमाम एयरबेस पर हाईअलर्ट जारी कर दिया है। अब स्थानीय समय के अनुसार रात 10 ट्रम्प देश को संबोधित करेंगे।
गुआम के लिये रवाना किये बी-2 बॉम्बर्स
ईरान के खिलाफ इजरायल के मिलिट्री कैम्पेन पर फैसला करने के लिये डोनाल्ड ट्रम्प ने दो हफ्ते का समय लिया था। उन्होंने कहा था कि 2 हफ्ते में इसका फैसला करेंगे और यह कि कोई नहींु जानता कि वह क्या करने जा रहे है।। इसी क्रम में अमेरिका न अपने अत्याधुनिक फायटर जेट्स बी-2 बॉम्बर्स को प्रशांत महासागर में स्थित अपने गुआम एयरबेस की ओर रवाना किया था। ऐसे में माना जा रहा था कि अमेरिकी विमान की रणनीतिक रूप से मूवमेंट्स की गयी है। लेकिन माना जा रहा है कि उन्हीं विमानों ने ईरान पर हमले किये है। हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इस नयी बमबारी में कोई इजरायली सेना शामिल थी या नहीं।

