इजरायल में माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस के पास गिरी मिसाइल, 6 लोग जख्मी, अमेरिका बोला-ईरान परमाणु बम बनाने के लिये नजदीक, सिर्फ खामेनेई के आदेश का इंतजार
तेहरान/तेल अवीव. ईरान ने इजरायल के बीर्शेबा शहर पर शुक्रवार की सुबह बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किया है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार मिसाइल माइक्रोसॉफ्ट के पास गिरी है। इससे कई कारों में आग लग गयी है। आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इसमें 6 लोग जख्मी हुए है। यह लगातार दूसरा दिन है। जब बीर्शेबा शहर पर मिसाइल हमला हुआ है। इससे पहले गुरूवार को भी ईरान ने बीर्शेबा के एक अस्पताल पर मिसाइल दागी थी। जिसमें 50 से अधिक लोग जख्मी हो गये थे।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका का मानना है कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने की पूरी क्षमता रखता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरूवार को कहा है कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई आदेश दे दे ंतो ईरान कुछ ही हफ्तों में परमाणु बम बना सकता है। लेविट ने कहा है कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिये जरूरी हर चीज मौजूद है। अब बस इन्हें उन्हें अपने नेता के हां कहने भर की देर है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर ईरान ऐसा करता है तो इससे सिर्फ इजरायल नहीं, बल्कि अमेरिका और पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा होगा। 7 दिन की लड़ाई में अभी तक इजरायल के 24 लोग मारे गये है। जबकि 600 से अधिक लोग जख्मी है। वहीं, वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमनल राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत आंकड़ा जब 639 हो चुका है और 1329 लोग घायल है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का मानना है कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने की पूरी क्षमता रखता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को कहा कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई आदेश दे दें, तो ईरान कुछ ही हफ्तों में परमाणु बम बना सकता है।लेविट ने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी हर चीज मौजूद है। अब बस उन्हें अपने नेता के हां कहने भर की देर है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईरान ऐसा करता है, तो इससे सिर्फ इजराइल नहीं, बल्कि अमेरिका और पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा होगा।7 दिन की लड़ाई में अब तक इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 639 हो चुका है और 1329 लोग घायल हैं।
इजराइल-ईरान संघर्ष की 5 फुटेज…





इजराइल-ईरान संघर्ष के पिछले 7 दिनों का अपडेट…

