रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज को पहनाई रिंग तो हो गयी सगाई, आर्शीवाद देने अखिलेश-जया सहित कई हस्तियां पहुंची
लखनऊ. भारतीय टीम के क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की एसपीओ की सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है। 8 जून रविवार को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों एक-दूसरे को रिंग पहनाई तो वह भावुक हो गयी और फफक कर रो पड़ी। एक दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे थे । रिंग सेरेमनी लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में रखी गयी है। इस सेरेमनी में सपा के चीफ अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटरर्स प्रवीण कुमार और पीयूष चावला के अलावा यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे नामचीन हस्तियां शामिल हुए है।
इससे पहले, होटल के लॉन में ही दोनों ने फोटो शूट करवाया। रिंग सेरेमनी के बाद स्टेज पर अखिलेश यादव के साथ डिंपल, जया बच्चन, शिवपाल समेत 20 सांसद स्टेज पर पहुंचे और बधाई दी। अखिलेश ने साथ में फोटो भी खिंचवाई। काफी देर तक रिंकू और प्रिया से बात की।
वहीं, प्रिया के विधायक पिता तूफानी सरोज ने सभी गेस्ट्स का वेलकम किया। रिंग सेरेमनी में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला, प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे। इससे पहले, रविवार सुबह रिंकू होटल में परिवार के साथ ब्रेकफास्ट कर रहे थे, तभी प्रिया सरोज पहुंचीं। रिंकू ने उन्हें हैलो कहा और वेटर से अपने रूम का एक्सेस कार्ड दिलवाया।

