Uncategorized

लोन नहीं मिलने से दुःखी होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा पेट्रोल की बोतल लेकर, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा, कलेक्टर ने किया समस्या का समाधान

पीड़ित युवक ऑटो चलाता है।

पीड़ित युवक ऑटो चलाता है।

ग्वालियर. मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक युवक अपने साथ बैग में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंचा। कलेक्टर रूचिका चौहान को उसने अपना आवेदन दिया और बैग से पेट्रोल निकालने का प्रयास किया। हालांकि इसी बीच पास खड़े सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और बैग में रखी पेट्रोल की बोतल जब्त कर ली।
सुरक्षाकर्मियों की पूछताछ में युवक ने अपना नाम शुभम वर्मा बताया और वह ऑटो चालाता है। युवक ने बताया कि संत रविदास स्वरोजगार योजना तहत लोन लेकर स्वयं की टैक्सी चलाना चाहता है। लेकिन बार-बार उसका आवेदन बिना वजह से निरस्त कर दिया जाता रहा है। उसने कलेक्टर रूचिका चौहान से गुहार लगाई कि पात्र होने के बावजूद उसका लोन मंजूर करवाया जाये। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह कलेक्टर कार्यालय के बाहद आत्मदाह करने के लिये मजबूर होगा।
देशभर में एससी-एसटी वर्ग के लोगों के लिये संत रविदास स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है, इसी योजना के लिये ग्वालियर शहर के हजीरा क्षेत्र स्थित कांच मिल में रहने वाले शुभम वर्मा ने वर्ष 2023 में आवेदन किया था। लेकिन दस्तावेजों की कमी बताते हुए उसका आवेदन खारिज कर दिया गया।इसके बाद वर्ष 2024 में उसने फिर से योजना के तहत आवेदन किया और अपनी प्रोजेक्ट फाइल भी सबमिट की, लेकिन इस बार भी गारंटी के अभाव में अधिकारियों ने उसका आवेदन खारिज कर दिया। आवेदन खारिज होने पर जब उसने बैंक पहुंचकर जानकारी मांगी तो उसे बताया कि प्रायवेट लोन आसानी से मिल सकता है। लेकिन योजना के तहत लोन चाहिये तो मार्जिन मनी जमा करनी होगी। स्वरोजगार की तलाश में शुभम ने बैंक में मार्जिन मनी भी जमा कर दी। इसके बावजूद जब उसका लोन मंजूर नहीं हुआ तो वह जनसुनवाई में पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *