Newsराष्ट्रीय

BSNL ने Jio और Airtel को पीछे छोड़ा, भारत में लांच की पहली Satellite-to-Device सर्विस

नई दिल्ली. टेलीकॉम सेक्टर की सरकारी कम्पनी बीएसएनएल ने भारत में Satellite-to-Device सर्विस को लांच कर दिया है। BSNL देश पहली कंपनी बन गयी है। जिसने इस सर्विस को लांच किया है। इस सर्विस की मदद से आप नेटवर्क न होने पर भी टेलीकॉम सर्विसेज का उपयोग कर पायेंगे। इसके लिये BSNL ने अमेरिकी सैटेलाईट कम्युनिकेशन कंपनी वियासेट के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने सैटेलाईट बेस्ड-टू-वसे मैसेजिंग सर्विस का सफल डेमो इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2024 में किया था।
क्या होगा लाभ?
Satellite-to-Device  सर्विस के नाम से ही साफ है कि इस प्रक्रिया में सैटेलाइट की सहायता से डिवाइस पर सीधे सर्विस मिलेगी। अभी टेलीकॉम सर्विसेज उपयोग करने के लिये हमें टेलीकॉम टावर निर्भर रहना पड़ता है। इसकी वजह से कई रिमोट एरिया में नेटवर्क नहीं आता है। ऐसे में Satellite-to-Device सर्विस की मदद से ऐसे एरिया में लोगों को कनेक्टिविटी के बेहतर विकल्प मिलेंगे।
कब से मिलेगी आमलोगों को सर्विस
इसके जरिए 36हजार किमी दूर वायसेट के एल-बैण्ड सैटेलाईट को मैसेज भेजा गया था। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में वायसेट ने बताया था कि Satellite-to-Device कनेक्टिविटी एक नयी टेक्नोलॉजी है। जो मोबाइल, स्मार्टवॉच, कार के साथ ही इंडस्ट्रियल मशीनरी और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स आसानी से टेरेस्ट्रियल और सैटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट रह सकेंगे। हालांकि, टेलीकॉम डिपार्टमेंट, बीएसएनएल और वायसेट ने इस सर्विस की उपलब्धता, रीजन और कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। इस सर्विस के जरिये बीएसएनएल। दूसरी टेलीकॉम कम्पनियों से एक कदम आगे जरूर निकल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *