LatestNewsराज्य

एमपी में बनेंगे कई चौड़े हाईवे, 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट हुए मंजूर

भोपाल. मध्य प्रदेश में सडक नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। सडकों का नेटवर्क बढाने के लिए प्रदेश में एक साथ कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं चलाई जा रही है। साल की शुरूआत में यानि जनवरी माह में ही मध्य प्रदेश को 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात मिली। भोपाल और जबलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में कुल 10 हजार 405 करोड रुपए लागत की इन परियोजनाअें का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया था। अब स्थिति ये है कि प्रदेश में करीब 40 हजार करोड रुपए की सडक परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। इन बडे प्रोजेक्ट के माध्यम से एमपी की देश के 5 राज्यों से कनेक्टिविटी बढ जाएगी। करोडों के इन प्रोजेक्ट में प्रदेश में कई चौडे हाईवे बनेंगे। अनेक 6 लेन और 4 लेन सडकों का निर्माण किया जाएगा।
एमपी में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में सड़कों के व्यापक विस्तार का काम तेज करने को कहा है। एमपी में कई वृहद सड़क परियोजनाएं चल रहीं हैं जिससे न केवल कनेक्टिविटी
बढ़ाई जाएगी बल्कि सड़क के रास्ते विकास भी तेज होगा। हजारों करोड़ की इन योजनाओं के अंतर्गत कई नए हाईवे बनाए जा रहे हैं, कई 6 लेन और 4 लेन सड़कें बन रहीं हैं।
एमपी में उन 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए कवायद तेज हो चुकी है जिनका शिलान्यास भोपाल में किया गया था। 8,038 करोड़ रुपए की लागत से 498 किमी लंबी सड़कें बनाई जानी हैं। इसके साथ ही जबलपुर में जिन 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था, उनका काम भी शुरु हो चुका है। इन प्रोजेक्ट में 2,367 करोड़ रुपए में 226 किमी लंबी सड़कें बनाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *