केदारपुरधाम में स्वयं सेवक संघ का प्रचारक वर्ग शुरू, वर्ग के उद्देश्य, सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर 4 दिन होगा मंथन
ग्वालियर. केदारपुरधाम में दीवाली की सुबह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 4 दिवसीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग का शुभारंभ हो गया है। गुरूवार की सुबह 8.30 बजे आरएसएस के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने भारत माता व सरस्वती मां के चित्रों पर पुष्प् अर्पित कर प्रचारक वर्ग का शुरू किया है। इस अवसर पर डॉ. मोहन भागवत ने प्रचारक वर्ग के पहले चरण में वर्ग के उद्देश्य को स्पष्ट किया है। प्रचारक वर्ग में 31 विविध संगठन के 554 प्रचारक शामिल हुए है। यहां राष्ट्रीय राजनीति, सामाजिक, मजदूर, किसानों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक एवं ग्रामीण, वनवासी, शहरी क्षेत्र में कार्यो पर चर्चा के साथ ही महिला सशक्तिीकरण पर विचार विमर्श हो रहा है।
7 सत्र में हो रहा है प्रचारक वर्ग
अखिल भारतीय प्रचारक वर्ग प्रति तीन-चार वर्ष में एक बार होता है। वर्ग में स्वाध्याय के साथ सामाजिक जीवन के लिए आवश्यक कार्यों की चर्चा, व्यक्तिगत विकास एवं परस्पर अनुभव साझा किए जाएंगे।
राष्ट्रीय, सामाजिक मुद्दों पर हो रहा मंथन
ग्वालियर केदारपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शुरू हुए चार दिवसीय आरएसएस के विविध संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग में कई मुद्दों पर मंथन होगा। चार दिन में राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े मुद्दों, दिव्यांगजन, युवा एवं महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, जैविक कृषि, जल संधारण, पर्यावरण संरक्षण, घुमंतु कार्य, व्यसन मुक्ति जैसे विषयों पर मंथन होगा। प्रशिक्षण वर्ग में निरंतर सक्रिय रहने वाले ये सभी कार्यकर्ता इस वर्ग में शामिल होकर इन मुद्दों पर मंथन करेंगे।
2 नवंबर को सीएम होंगे शामिल आरएसएस के प्रचारक वर्ग में चार दिन के कार्यक्रम के तीसरे दिन दो नवंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आना प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे।
सारे इंतजाम संघ के कार्यकर्ता कर रहे
ग्वालियर में आरएसएस के विविध संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग चार दिन तक चलेगा। यहां सभी व्यवस्थाएं संघ के कार्यकर्ता ही संभाल रहे हैं। अंदर की सुरक्षा से लेकर मंच तक का प्रबंधन आरएसएस के कार्यकर्ता ही करेंगे। आने वाले अतिथियों के लिए भोजन से लेकर स्वागत का इंतजाम भी संघ के सदस्यों के जिम्मे रहेगा।