बेकाबू होकर नहर में पलटा ट्रैक्टर, 3 घायल, महिला ग्वालियर के रेफर

भितरवार. भैंसा सुनारी जा रहे एक युवक का ट्रैक्टर बेकाबू होकर नहर में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चालक और उस पर सवार उसकी पत्नी और बेटा घायल हो गया। ग्रामीणों ने तीनों घायल को नहर से बाहर निकालकर अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को शिवपुरी जिले के ग्राम भैंसा सुनारी निवासी मानसिंह रावत, पत्नी मनीषा रावत और बेटे कार्तिक के साथ किसी कार्य से भी भितरवार आया था।
कार्य के उपरांत मानसिंह रावत अपनी पत्नी और बेटा को ट्रैक्टर पर सवार कर अपने गांव भैंसा सुनारी के लिये रवाना हुआ। गांव जाते वक्त उसका ट्रैक्टर सांखनी तिराहे के पास बेकाबू होकर नहर पलट गया। जिससे उस पर सवार तीनों लोग ट्रैक्टर की चपेट में आ गये।
इनकी चीख पुकार सुन इस मार्ग से गुजर रहे ग्रामीण रिंकू गुर्जर वहां रुके और आवाज लगाकर अन्य ग्रामीणों को बुलाया। जिस पर एकत्रित हुए गांव बालों ने नहर में ट्रैक्टर के पास घायल अवस्था में पड़े तीनों लोगों को बाहर निकाला। घटना में ट्रैक्टर चालक मानसिंह रावत और उसकी पत्नी मनीषा रावत, पुत्र कार्तिक घायल हो गया। जिन्हें निजी वाहन से भितरवार अस्पताल पहुंचाया। जहां उपस्थित चिकित्सकों ने दुर्घटना में घायल तीनों का प्राथमिक उपचार किया। मनीषा रावत के गंभीर घायल होने पर उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया।
महिला की हालत गंभीर
इस संबंध में भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नागायच का कहना है कि ट्रैक्टर पलटने से तीन लोग घायल हुए हैं। महिला की हालत गंभीर है, जिस ग्वालियर रेफर किया है।

