Newsराजनीतिराज्य

फ्लैट में ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे 05 सट्टेबाज गिरफ्तार

कम्प्यूटर व मोबाइल सहित 5 लाख से अधिक का माल किया जप्त
ग्वालियर थाना प्रभारियों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये कहा गया है। कुछ लोगों द्वारा कमला बिल्डिंग तानसेन नगर में ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से सट्टा खिलाया जा रहा है। क्राईम ब्रांच की टीम को ऑनलाइन हारजीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही कहा गया है।
कमला बिल्डिंग तानसेन नगर में कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा कमला बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 201 के अंदर जाकर देखा तो कमरे में 05 व्यक्ति लेपटॉप व मोबाइल चलाते हुये दिखेे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा पॉचों व्यक्तियों को कमरे में ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम जतिन कुमार, मुनीश वर्मा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, मोहम्मद शरीक बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों के पास से मिले लेपटॉप व मोबाइल फोन को खोलकर चेक किया तो उनमें क्रोम ब्राउजर पर 100 पेनल.कॉम बेटिंग साइट खुली हुई मिली, जिसमें ऑनलाइन क्लाइंट जुडे हुये थेे एवं लेनदेन संबंधी लाखों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों से सट्टे के संबंध में पूछताछ की तो उन्होने 100पेनल.कॉम बेटिंग साइट में गेमिंग आईडी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के गेमों में क्लाइंट को जोड़कर हारजीत का दाब लगाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाना बताया। पुलिस टीम को कमरे से एचपी के 02 कम्प्यूटर मय 02 कीबोर्ड, 02 माउस, 01 एडाप्टर, 01 लेपटॉप, विभिन्न कंम्पनी के 13 मोबाइल मय 04 चार्जर, 01 जियो वाईफाई राउटर, 03 एक्सटेंशन बोर्ड, विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड, चैकबुक, बैंक पासबुक, 04 नोटबुक जिसमें लेनदेन संबंधी हिसाब किताब लिखा हुआ मिला, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। पूछताछ में उन्होने बताया है कि जोंटी उर्फ करन राठौर निवासी फ्लैट नंबर 201 कमला रेसीडेन्सी तानसेन नगर के लिये वह ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे जिसके एवज में वह उन्हे 40 हजार रूपये प्रतिमाह देता था। जांेटी उर्फ करन राठौर कभी-कभी आकर हिसाब लेकर जाता था। पुलिस टीम द्वारा फ्लैट मालिक जांेटी उर्फ करन राठौर की तलाष की जा रही है।
पकड़े गये सटोरियेः-
(1) जतिन कुमार पुत्र सतपाल निवासी शक्ति नगर, बक्षी नगर, जम्मू एंड कश्मीर।
(2) मुनीष वर्मा पुत्र बूटीराम वर्मा निवासी शक्ति नगर, बक्शी नगर, जम्मू एंड कश्मीर।
(3) राजेष कुमार पुत्र शिवलाल महाजन निवासी मण्डलीक नगर फेस 02, जानीपुर जम्मू एंड कश्मीर।
(4) अनिल कुमार पुत्र बिट्टू कुमार निवासी राजपुरा शक्ति नगर, बक्षी नगर, जम्मू एंड कश्मीर।
(5) मोहम्मद शारिक पुत्र मोहम्मद शरीक निवासी ओल्डसिटी चार मीनार हैदराबाद, तेलंगाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *