हिंदू महासभा ने सांसद को 7 सूत्रीय ज्ञापन सौपा, सितम्बर में टॉउन हॉल, विक्टोरिया मार्केट का जनता लोकापर्ण होगा .डॉक्टर भारद्वाज
ग्वालियर अखिल भारत हिंदू महासभा जिला ग्वालियर ने आज सांसद सदस्य विवेक नारयण शेजवलजर के निवास पर नारेबाजी करते हुए 7 सूत्रीय ज्ञापन हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन, कार्यकारी जिला अध्यक्ष पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया के नेतृत्व में सौपा गया । ज्ञापन देते हुए हिंदू महासभा के राष्टीय उपाध्यक्ष डॉक्टर भारद्वाज ने संसद से कहा कि महाराज बाड़े पर टाऊन हॉल एवं मार्केट तैयार हो गयी है, मार्केटके आगे टीने लगाकर सड़क घेरी हुई है । यदि 15 अगस्त तक उसका लोकापर्ण नही हुआ तो हिंदू महासभा आरओबी पुल कि तर्ज पर सितम्बर माह के किसी भी दिन जनता लोकापर्ण कर देगी ।
ज्ञापन में सफाई कर हटाने, भवन नामकरण के नाम पर 50 रुपये से 5 हज़ार रुपये वापस लेने, बिजली के मनमाने बिल बंद करने, प्रधानमंत्री की घोषणा का राशन जनता को दिलाने, कमरतोड़ महंगाई एवं कालाबाज़ारी रोकने, दौलतगंज मंदिर को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाकर अपमानित हो रही मूर्तियों को सुधारने, नगर निगम में फर्जी नियुक्तियों की जाँच करतार उर्फ मोनू सहित अनेकों की जाँच कराने, मूर्तिकारों को आर्थिक सहायता देने, टॉउनहॉल मार्केट का 15 अगस्त तक लोकापर्ण करने तथा वीर सावरकर सरोवर का निश्चित समय सीमा में जीर्णोद्धार करने की माँगे प्रमुखता से की ।ज्ञापन देने वालो श्याम बाबा, अखिल सक्सेना, आनंद माहौर, अनुराग श्रीवास्तव आदि है ।

