वर्षा के पानी ने एलिवेटेड रोड के निर्माण पर लगाया ब्रेक
ग्वालियर. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हुई झमाझम बारिश ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया तो वहीं दूसरी ओर ग्वालियरवासियों की लाइफलाईन बनने जा रही एलिवेटेड रोड के निर्माण पर ब्रेक लगा दिया है। सोमवार की सुबह जेसीबी, पॉकलेन और ट्रैक्टर से पानी निकालने में जुटी हुई थी।
आपको बता दें कि मंगलम इन्फ्रा लिमिटेड के एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य लगभग 2 हजार श्रमिक और इंजीनियर काम में जुटे हुए है। निर्माण कार्य 0 से 239 पॉइट तक निर्माण कार्य वर्षा के पानी भर जाने की वजह से रूक गया है। जबकि पिछले दिनों निर्माण कार्य ने काफी रफ्तार से काम हो रहा था। रमटापुरा से लेकर खेरापति मंदिर के बीच काफी गॉर्डर की लांचिंग हो चुकी है। वहीं रमटापुरा के पास एलिवेटेड रोड में डक स्लैब कार्य चल रहा था।

