3 हजार रूपये के फरारी इनामी बदमाश गिरफ्तार
ग्वालियर 22 जुलाई को टीआई दमोदर गुप्ता को सूचना मिली कि वर्ष 2017 में थाना विश्वविद्यालय के अप0क्र0 385/17 धारा 307,323,294,506,147,148 आईपीसी के मारपीट कर हत्या का प्रयास करने के मामले के फरार चल रहा बदमाश भूपेन्द्र सिंह को विक्की फैक्ट्री के आसपास देखा गया है।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी क्राइम दमोदर गुप्ता ने थाना क्राइम ब्रांच एंव थाना विश्वविद्यालय की सयुक्त टीम गठित करघेराबंदी कर एक बदमाश को धरदबोचा। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भूपेन्द्र सिंह पुत्र पंचम सिंह कंसाना उम्र 28 साल निवासी ओहदपुर थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर बताया। गिरफ्तार बदमाश वर्ष 2017 में थाना विष्वविद्यालय में मारपीट की हत्या का प्रयास की धटना को अजांम देकर फरार हो गया था।