Newsराजनीतिराज्य

11 किलोमीटर लम्बाई की 12 करोड़ 65 लाख लागत से लश्कर से तिघरा तक बनेगी पक्की सड़क

तिघरा क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी – श्री कुशवाह 
ग्वालियर – उन्होंने लश्कर से तिघरा तक लगभग साढ़े 11 किलोमीटर लम्बाई में करीबन 12 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही डामरीकृत सड़क का भूमिपूजन किया रविवार को तिघरा क्षेत्र में बसे ग्रामों के निवासियों को बड़ी सौगात दी। । रविवार को तिघरा में आयोजित हुए कार्यक्रम में उन्होंने मोतीझील से तिघरा कैनाल तक बनाई गई 3 करोड़ रूपए लागत की नहर और तिघरा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों सहित लगभग 17 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा तिघरा क्षेत्र में बसे गाँवों के विकास के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी।
कुलैथ में लगने वाले जगन्नाथ मेले को भव्यता प्रदान करने और इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का निर्णय भी सरकार ने लिया है। इस क्षेत्र के लिये पुरानी छावनी में सरकार ने तहसील मंजूर कर दी है। इसी माह इस तहसील भवन का भूमिपूजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *