Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

MP में BJP 230 बाहरी विधायकों की रिपोर्ट से तय करेगी उम्मीदवार, सभी सीटों पर 20 से सर्वे

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 230 विधायकों की लिस्ट तैयार कर ली है। ये विधायक उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के हैं, जो अपने क्षेत्र में चुनावी जीत की रणनीति में माहिर माने जाते हैं। हर एक विधायक को मप्र की एक सीट का जिम्मा दिया गया है। ये विधायक हर विधानसभा सीट से दावेदारों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौपेंगे। इनकी रिपोर्ट के आधार पर न केवल टिकट तय होगा, बल्कि यह भी तय होगा कि उस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कैसे लड़ना है। पार्टी ने फिलहाल विधायकों की इस वर्किंग को गोपनीय रखा है। इसमें यह भी जिक्र है कि कौन किस विधानसभा क्षेत्र में डेरा डालेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मप्र में चुनाव की पूरी रणनीति गृहमंत्री अमित शाह की देखरेख में ही बन रही है। उसी के मुताबिक काम हो रहा है। दूसरे राज्यों के विधायकों से इस तरह वर्किंग कराना भी उसी का हिस्सा है। ये विशेषज्ञ विधायक हर विधानसभा में पहुंचकर हार-जीत की संभावना को खंगालकर पार्टी को बताएंगे कि उसे क्या करना है और क्या नहीं।

19 को भोपाल में ट्रेनिंग, 20 को क्षेत्र में जाएंगे
BJP के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि चार राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के चुनिंदा विधायकों को 19 अगस्त को भोपाल में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मौजूद रहेंगे। इस दौरान बता दिया जाएगा कि काम कैसे करना है। 20 अगस्त को सभी अपने-अपने क्षेत्र में रवाना हो जाएंगे। जहां वे एक सप्ताह कैंप कर जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। ये जो भी काम करेंगे वह गोपनीय होगा। ये उसमें स्थानीय नेताओं का सहयोग नहीं लेंगे।

मौजूदा विधायकों की जमीनी हकीकत जांचना
MP में 230 में से 127 विधायक BJP के हैं। इसमें से 30 मंत्री हैं। क्षेत्र में इन विधायकों की मौजूदा स्थिति क्या है? विधायकों के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी कितनी है? इसे कैसे दूर किया जा सकता है? अन्य राज्यों के विधायक यह जानकारी जुटाएंगे। वे यहां विधायकों के फीडबैक के लेने के साथ ही अन्य दावेदारों से भी संवाद करेंगे। इसके अलावा पार्टी के पदाधिकारियों जैसे जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र मे आने वाले मंडलों के अध्यक्षों से मौजूदा विधायक का फीडबैक भी लेंगे।

हारी हुई 103 सीटों के लिए रणनीति का इनपुट
सूत्रों का कहना है कि जिन 103 सीटों पर कांग्रेस व अन्य दलों का कब्जा है, उनके लिए BJP अलग रणनीति पर काम कर रही है। इन सीटों पर भेजे जाने वाले विधायकों को अपनी रिपोर्ट में बताना होगा कि जीत के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए? खासकर मौजूदा विधायक की ताकत व कमजोरियों की जानकारी जुटाई जाएगी। इनकी रिपोर्ट में ये भी शामिल होगा कि कौन से मुद्दों को उठाया जाए, जिससे BJP ये सीट जीत सके।

कांग्रेस से आए विधायकों पर ज्यादा फोकस
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस से आए, खासकर सिंधिया समर्थक मंत्रियों और विधायकों की क्षेत्र में क्या स्थिति है? इस पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। विशेषत: उन 9 सीटों पर जहां उपचुनाव 2020 में विधायक हार गए थे। अन्य राज्यों के विधायक इन सीटों के हर पहलू को अपनी रिपोर्ट में शामिल करेंगे। इसके अलावा जो 19 विधायक चुनाव जीत गए थे, अब उनके क्षेत्र में कितनी नाराजगी है? ये भी पता करेंगे। केंद्रीय नेतृत्व इन सीटों को लेकर ज्यादा गंभीर है। इस कारण से इन सीटों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

MP में BJP के सामने क्या हैं 3 बड़ी चुनौतियां, जिसके कारण केंद्रीय नेतृत्व को संभालना पड़ा मोर्चा
जानकार कहते हैं कि BJP ने इस बार चुनाव में 200 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। जिसे पूरा करने के लिए 3 चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व मध्यप्रदेश में पूरी ताकत झोंक रहा है, जिनके कारण अमित शाह को MP में मोर्चा संभालना पड़ा है। वे एक महीने में तीन बार मप्र का दौरा कर चुके हैं। जानकारों का मानना है कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार को छोड़ दें तो प्रदेश में 18 सालों से BJP की सत्ता है। ऐसे में पार्टी पर एंटी इंकम्बेंसी का खतरा है, केंद्रीय नेतृत्व को इसका आभास है।

सर्वे रिपोर्ट में संकेत ठीक नहीं
BJP के अंदरूनी और कुछ टीवी चैनलों की सर्वे रिपोर्ट में BJP-कांग्रेस में लगभग बराबर का मुकाबला है। 2018 के चुनाव में BJP को जादुई आकंड़े 116 से 7 सीट कम होने के कारण सत्ता से दूर रहना पड़ा था। सर्वे रिपोर्ट में इस बार भी कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस को बढ़त मिलती बताई गई है। अब इन इलाकों में पार्टी ज्यादा फोकस कर रही है। चार राज्यों से आने वाले विधायक इन क्षेत्रों में कमजोरियों का पता लगाकर केंद्रीय नेतृत्व को बताएंगे।

पुराने और बड़े नेताओं की नाराजगी
BJP के सामने मूल विचारधारा के पुराने और बड़े नेताओं की नाराजगी भी एक चुनौती है। ये नाराजगी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के BJP में आने के कारण ज्यादा है। इसका नुकसान नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में पार्टी पहले ही उठा चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहले ही इशारा कर चुके हैं कि यदि हम चुनाव हारेंगे तो अपनों से। केंद्रीय नेतृत्व ने भले ही प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को असंतुष्टों को मनाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके बावजूद अन्य राज्यों के विधायक अपनी रिपोर्ट में यह भी बताएंगे कि नाराज नेताओं की क्षेत्र में कितनी वजनदारी है। उनकी नाराजगी से कितना नुकसान हो सकता है।

टिकट कटने के बाद बढ़ सकती है बगावत
BJP सूत्रों का कहना है कि इस बार उम्मीदवारों का चयन बहुत ही गंभीरता से किया जाएगाा। कुल मिलाकर बात ये है कि जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगा। यदि यह फॉर्मूला लागू होता है तो कुछ पुराने विधायकों की टिकट कटने की आशंका है। ऐसे में जिसे टिकट मिलेगा उसके विरोध में बगावत के आसार बन सकते हैं। इन परिस्थितियों से निपटने की तैयारी की जाएगी। ऐसे हालात से पार्टी को कैसे डील करना है, ये रिपोर्ट ये विधायक तैयार करेंगे।

ग्वालियर-चंबल : 2018 में 7 सीटों पर सिमट गई थी BJP
ग्वालियर-चंबल में विधानसभा की 34 सीटें आती हैं। 2018 के चुनाव में BJP 7 सीटों पर सिमट गई थी। सूत्रों का कहना है कि इस चुनाव से पहले कराए गए पार्टी के सर्वे रिपोर्ट में इस इलाके की रिपोर्ट फिलहाल नेगेटिव है। बाद में हुए उपचुनाव में यहां BJP ने 8 और सीटें जीत ली थीं। BJP ने डैमेज कंट्रोल के लिए यहां के कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इसी इलाके से आते हैं।

विंध्य : सीधी पेशाब कांड के बाद बदल गए समीकरण
2018 के चुनाव में प्रदेश में BJP को सबसे ज्यादा फायदा विंध्य इलाके से हुआ था। यहां कुल सीटें 30 हैं। इनमें से BJP ने 24 सीटें जीती थीं। इसके बावजूद यहां की सर्वे रिपोर्ट में BJP को नुकसान बताया जा रहा है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीवा- शहडोल में सभा हुई। केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी सतना में रैली कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि सीधी पेशाब कांड के बाद से BJP के प्रति लोगों की नाराजगी भी एक वजह है।

मालवा-निमाड़ : आदिवासी सीटों पर हुआ था नुकसान
मालवा-निमाड़ BJP का गढ़ है, लेकिन 2018 के चुनाव में यहां पार्टी को नुकसान हुआ था। इस इलाके में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 22 सीटों में से BJP के पास 6 सीटें हैं और 16 सीटें कांग्रेस के खाते में हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदिवासी बाहुल्य सीटों पर ज्यादा दौरे हो रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय भी यहां सक्रिय हैं। पूरे इलाके की बात करें तो कुल 66 में से BJP के खाते में 34 सीटें हैं। पिछले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस को 29 सीटें मिली थीं।

इस टेबल से जानिए कौन से विधायक बनाएंगे MP के MLA की रिपोर्ट

क्रमांक विधानसभा इनको जिम्मेदारी यहां से विधायक
1 श्योपुर जयद्रथ यूपी
2 विजयपुर मीनाक्षी सिंह यूपी
3 सबलगढ़ ओमकुमार यूपी
4 जौरा सभाकुंवर कुशवाहा यूपी
5 सुमावली कृष्णा पासवान यूपी
6 मुरैना दीनानाथ भास्कर यूपी
7 दिमनी अभिजीत सिंह सांगा यूपी
8 अंबाह (एससी) अमित सिंह चौहान यूपी
9 अटेर नागेंद्र सिंह राठौर यूपी
10 भिंड अविनाश सिंह चौहान यूपी
11 लहार रमेश चंद्र मिश्रा यूपी
12 मेहगांव दीपक कुमार मिश्रा यूपी
13 गोहद (एससी) सुरेंद्र मैथानी यूपी
14 ग्वालियर ग्रामीण आकाश सक्सेना यूपी
15 ग्वालियर मान्वेंद्र सिंह यूपी
16 ग्वालियर पूर्व विनोद सिंह यूपी
17 ग्वालियर पश्चिम रामराटन कुशवाहा यूपी
18 भितरवार रामपाल वर्मा यूपी
19 डबरा (एससी) रामदुलार गोंड यूपी
20 सेवढ़ा विनय प्रकाश गोंड यूपी
21 भांडेर (एससी) श्रीराम चौहान यूपी
22 दतिया सरिता भदौरिया यूपी
23 करैरा (एससी) कैलाश खरवाड़ यूपी
24 पोहरी पीयूष रंजन निशाद यूपी
25 शिवपुरी रमेश जायसवाल यूपी
26 पिछोर जवाहर लाल राजपूत यूपी
27 कोलारस राजीव सिंह यूपी
28 बमोरी डॉ. अनिल कुमार मौर्य यूपी
29 गुना (एससी) डॉ. राघवेंद्र शर्मा यूपी
30 चाचौड़ा मनीषा अनुरागी यूपी
31 राघौगढ़ ओममणि वर्मा यूपी
32 अशोक नगर (एससी) गौरी शंकर वर्मा यूपी
33 चंदेरी राज मणि यूपी
34 मुंगावली आशीष यादव यूपी
35 बीना (एससी) पंकज गुप्ता यूपी
36 खुरई मोहित सोनकर यूपी
37 सुरखी चेतराम यूपी
38 देवरी संजीव कुमार दिवाकर यूपी
39 रेहली चितराम वर्मा यूपी
40 नरियावली (एससी) सुनील कुमार शर्मा यूपी
41 सागर बम्बा लाल दिवाकर यूपी
42 बंडा देवेंद्र सिंह लोधी यूपी
43 टीकमगढ़ जयपराश निशाद यूपी
44 जतारा (एससी) ज्ञानेंद्र सिंह यूपी
45 पृथ्वीपुर गुरु प्रसाद मौर्य यूपी
46 निवाड़ी महेंद्र सिंह खड़गवंशी यूपी
47 खरगापुर कैलाश राजपूत यूपी
48 महाराजपुर प्रेम पाल सिंह धंगर यूपी
49 चांदला (एससी) राम शंकर सिंह यूपी
50 राजनगर नीलिमा कटियार यूपी
51 छतरपुर कैलाश नाथ यूपी
52 बिजावर बृजेश कुमार रावत यूपी
53 मलहरा वीरेंद्र सिंह लोधी यूपी
54 पथरिया सकेंद्र प्रताप वर्मा यूपी
55 दमोह अनुराग सिंह यूपी
56 जबेरा विपिन कुमार डेविड यूपी
57 हटा (एससी) डॉ. एम पी आर्य यूपी
58 पवई श्याम बिहारी लाल यूपी
59 गुन्नौर (एससी) सुशील सिंह यूपी
60 पन्ना पल्टूराम यूपी
61 चित्रकूट डॉ. नीलकांत तिवारी यूपी
62 रैगांव (एससी) राम फेरन पांडे यूपी
63 सतना रवि शर्मा यूपी
64 नागौद महेश त्रिवेदी यूपी
65 मैहर श्रीकांत कटियार यूपी
66 अमरपाटन प्रेमसागर पटेल यूपी
67 रामपुर बघेलान प्रभात कुमार वर्मा यूपी
68 सिरमौर भूपेश चौबे यूपी
69 सेमरिया राकेश कुमार गोस्वामी यूपी
70 त्योंथर प्रेम नारायण पांडे यूपी
71 मऊगंज मनीष अजीसा यूपी
72 देवतालाब आशीष कुमार सिंह यूपी
73 मनगवां (एससी) हर्षवर्धन बाजपेयी यूपी
74 रीवा रत्नाकर मिश्रा यूपी
75 गुढ़ प्रकाश द्विवेदी यूपी
76 चुरहट अरुण पाठक यूपी
77 सीधी बाबूलाल तिवारी यूपी
78 सिंहावल योगेश वर्मा यूपी
79 चितरंगी (एससी) प्रवीण पटेल यूपी
80 सिंगरौली जयमंगल कानौजिया यूपी
81 देवसर (एससी) राजेश कुमार गौतम यूपी
82 धौहनी (एसटी) सौरभ श्रीवास्तव यूपी
83 बडवारा (एसटी) मूलचंद्र सिंह निरंजन यूपी
84 विजयराघवगढ़ राजीव कुमार तारारा यूपी
85 मुडवारा विकास गुप्ता यूपी
86 बहोरीबंद हरि प्रकाश वर्मा यूपी
87 विदिशा राज प्रसाद उपाध्याय यूपी
88 बासौदा डॉ. मनोज कुमार प्रजापति यूपी
89 कुरवाई (एससी) राम बिलास चौहान यूपी
90 सिरोंज ब्रज भूषण राजपूत यूपी
91 बुधनी चंद्रपाल सिंह लोधी यूपी
92 आष्टा (एससी) डॉ. डीसी वर्मा यूपी
93 इछावर देवेंद्र सिंह यूपी
94 सीहोर पूनम संखवार यूपी
95 नागदा – खचरोद रतनपाल सिंह यूपी
96 तराना (एससी) राम निरंजन यूपी
97 घटि्टया (एससी) रामचंद्र प्रधान यूपी
98 उज्जैन नॉर्थ गुड़िया कथैरिया यूपी
99 उज्जैन साउथ जितेंद्र सिंह सेंगर यूपी
100 बड़नगर अनिल कुमार सिंह यूपी
101 ब्योहारी (एसटी) गनपतभाई वासवा गुजरात
102 जयसिंहनगर(एसटी) जयंतभाई राठवा गुजरात
103 जैतपुर (एसटी) राजेंद्र सिंह राठवा गुजरात
104 कोतमा रमनलाल पटकर गुजरात
105 बांधवगढ़ (एसटी) अरुण सिंह राणा गुजरात
106 मानपुर (एसटी) कन्हैयालाल किशोरी गुजरात
107 नरसिंहगढ़ कल्पेशभाई परमार गुजरात
108 ब्यावरा फेटसिंह चौहान गुजरात
109 राजगढ़ जयद्रथ सिंहजी परमार गुजरात
110 खिलचीपुर अर्जुन सिंह चौहान गुजरात
111 सारंगपुर (एससी) योगेंद्र सिंह परमार गुजरात
112 सुसनेर चैतन्य सिंह जाला गुजरात
113 सोनकच्छ (एससी) ईश्वर सिंह परमार गुजरात
114 हाटपिपलिया अरविंदभाई राणा गुजरात
115 खातेगांव मोहनभाई ढोडिया गुजरात
116 बागली (एससी) अबेशिंह तडवी गुजरात
117 सेंधवा प्रवीणभाई घघरी गुजरात
118 राजपुर (ST) अमूलभाई भट्ट गुजरात
119 पानसेमल (एसटी) निमिशाबेन सुथर गुजरात
120 बड़वानी (एसटी) नरेशभाई पटेल गुजरात
121 अलीराजपुर (एसटी) शैलेष भाई भबोर गुजरात
122 जोबट (एसटी) रमेशभाई कटारा गुजरात
123 झाबुआ (एसटी) चैतनभाई देसाई गुजरात
124 थांदला (एसटी) अरविंदभाई पटेल गुजरात
125 पेटलावद (एसटी) मनुभाई पटेल गुजरात
126 सरदारपुर (एसटी) महेंद्रभाई भाभोर गुजरात
127 गंधवानी (एसटी) योगेश पटेल गुजरात
128 कुक्षी (एसटी) महेशभाई भुरिया गुजरात
129 मनावर राकेशभाई देसाई गुजरात
130 धरमपुरी (एसटी) विजयभाई पटेल गुजरात
131 देपालपुर रमनभाई सोलंकी गुजरात
132 इंदौर -1 शैलेषभाई मेहता गुजरात
133 इंदौर -2 केयूर रोकाडिया गुजरात
134 इंदौर -3 दिनेश कुशवाहा गुजरात
135 इंदौर -4 कौशिकभाई जैन गुजरात
136 इंदौर -5 हार्दिक पटेल गुजरात
137 डॉ अंबेडकरनगर महू पंकजभाई देसाई गुजरात
138 राऊ केतनभाई इनामार गुजरात
139 सांवेर (एससी) बाबूसिंह जाधव गुजरात
140 महिदपुर दर्शन वागेला गुजरात
141 आलोट अक्षयकुमार ईश्वर पटेल गुजरात
142 मंदसौर विपुल पटेल गुजरात
143 मल्हारगढ़ (एससी) ईश्वर सिंह पटेल गुजरात
144 सुवासरा डी.के. स्वामी गुजरात
145 गरोठ पायल कुकरानी गुजरात
146 मनासा भरतभाई पटेल गुजरात
147 नीमच कमलेशभाई पटेल गुजरात
148 जावद रमेश मिस्त्री गुजरात
149 अनुपपुर (एसटी) देवेश कांट सिंह बिहार
150 पुष्पराजगढ़ डॉ. राजेंद्र गुप्ता बिहार
151 शहपुरा (एसटी) विद्या सागर केशरी बिहार
152 डिंडौरी (एसटी) रेनू देवी बिहार
153 सिवनी मालवा नवल किशोर यादव बिहार
154 होशंगाबाद विनोद नारायण झा बिहार
155 सोहागपुर जिबेश कुमार बिहार
156 पिपरिया (एससी) निवेदिता सिंह बिहार
157 उदयपुरा डॉ. प्रमोद कुमार बिहार
158 भोजपुर पवन कुमार यादव बिहार
159 सांची (एससी) अरुण कुमार सिन्हा बिहार
160 सिलवानी मिश्रिलाल यादव बिहार
161 शमशाबाद कृष्ण कुमार ऋषि बिहार
162 बैरसिया जनक राम बिहार
163 भोपाल उत्तर पवन जायसवाल बिहार
164 नरेला सुनील मणि तिवारी बिहार
165 भोपाल दक्षिण-पश्चिम घनश्याम ठाकुर बिहार
166 भोपाल मध्य दिलीप जायसवाल बिहार
167 गोविंदपुरा राजकुमार सिंह बिहार
168 हुजूर श्याम बाबू यादव बिहार
169 आगर (एससी) नारायण प्रसाद बिहार
170 शाजापुर डॉ. संजय पासवान बिहार
171 शुजालपुर विनय बिहारी बिहार
172 कालापीपल वीरेंद्र सिंह बिहार
173 मंधाता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू बिहार
174 हरसूद (एससी) सुरेंद्र महतो बिहार
175 खंडवा (एससी) रामप्रवेश राय बिहार
176 पंधाना (एसटी) वीरेंद्र पासवान बिहार
177 भगवानपुरा (एसटी) देवेश कुमार बिहार
178 धार विजय खमका बिहार
179 बदनावर जय प्रकाश यादव बिहार
180 रतलाम ग्रामीण (एसटी) कुंदन सिंह बिहार
181 रतलाम सिटी लाल बाबू गुप्ता बिहार
182 सैलाना (एसटी) अवधेश सिंह बिहार
183 जावरा नीरज कुमार सिंह बिहार
184 पाटन राजेश उदयसिंह महाराष्ट्र
185 बरगी जयकुमार रावल महाराष्ट्र
186 जबलपुर ईस्ट (एससी) काशीराम पावरा महाराष्ट्र
187 जबलपुर नॉर्थ सुरेश महाराष्ट्र
188 जबलपुर कैंट मंगेश रमेश चवन महाराष्ट्र
189 जबलपुर वेस्ट राहुल धिकले महाराष्ट्र
190 पनागर देवयानी फ्रंडे महाराष्ट्र
191 सिहोरा (एसटी) श्वेता विद्याधर महले महाराष्ट्र
192 बिछिया (एसटी) आकाश फुंदकर महाराष्ट्र
193 निवास (एसटी) डॉ. संजय कुट महाराष्ट्र
194 मंडला (एसटी) रणधीर सावरकर महाराष्ट्र
195 बैहर (एसटी) प्रकाश भार्कले महाराष्ट्र
196 लांजी हरीश पिंपल महाराष्ट्र
197 परसवाड़ा प्रतापदा अरुण महाराष्ट्र
198 बालाघाट मोहन मेट महाराष्ट्र
199 वारासिवनी कृष्णा सकुल महाराष्ट्र
200 कटंगी विजय रहंगडेल महाराष्ट्र
201 बरघाट (एससी) विकास शंकरराव कुंभारे महाराष्ट्र
202 सिवनी समीर मेघे महाराष्ट्र
203 केवलारी प्रवीण डेरेकर महाराष्ट्र
204 लखनादौन प्रवीण रामचंद्र पोटे महाराष्ट्र
205 गोटेगांव एससी) डॉ. रामदास अंबतकर महाराष्ट्र
206 नरसिंहपुर प्रसाद लाड महाराष्ट्र
207 तेंदूखेड़ा निरंजन दावखारे महाराष्ट्र
208 गाडरवारा गोपिचंद पडलकर महाराष्ट्र
209 जुन्नारदेव (एसटी) राम शिंदे महाराष्ट्र
210 अमरवाड़ा (एसटी) उमटखापारे महाराष्ट्र
211 चौरई श्रीकांत भारती महाराष्ट्र
212 सौंसर सिद्धार्थ शिरोल महाराष्ट्र
213 छिंदवाड़ा सुनील काम्बले महाराष्ट्र
214 परासिया सुधीर गादीवाल महाराष्ट्र
215 पांर्ढूणा (एसटी) संतोष रावसाब महाराष्ट्र
216 मुलताई संजय सावरकेरे महाराष्ट्र
217 आमला (एससी) दिलीप बोरसे महाराष्ट्र
218 बैतूल डॉ. राहुल अहोर महाराष्ट्र
219 घोड़ाडोंगरी सीमा हीर महाराष्ट्र
220 भैंसदेही (एसटी) मोनिका राजाले महाराष्ट्र
221 टिमरनी (एसटी) महेश चोगुले महाराष्ट्र
222 हरदा गनपत कालू गायकवाड़ महाराष्ट्र
223 देवास संजय केलकर महाराष्ट्र
224 नेपानगर (एसटी) प्रशांत ठाकुर महाराष्ट्र
225 बुरहानपुर नितेश नारायण राणे महाराष्ट्र
226 भीकनगांव (एसटी) माधुरी मिसल महाराष्ट्र
227 बड़वाह राहुल कुल महाराष्ट्र
228 महेश्वर (एससी) महेश किशन महाराष्ट्र
229 कसरावद राम सत्पुते महाराष्ट्र
230 खरगोन जयकुमार गोर महाराष्ट्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *